सोना महापात्रा ने 'कांटा लगा' को बताया वल्गर: शेफाली के लिए मेकर्स ने गाना किया रिटायर तो बोलीं- 'मौत पर पीआर बटोर रहे'

sona mohapatra slams kaanta laga directors over shefali jariwala tribute
X

गायिका सोना मोहपात्रा ने 'कांटा लगा' डायरेक्टर्स पर निशाना साधा।

गायिका सोना मोहपात्रा ने 'कांटा लगा' डायरेक्टर्स पर निशाना साधते हुए उनके शेफाली जरीवाला को लेकर दिए गए बयान को पीआर स्टंट बताया है। इसके चलते उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा।

Singer Sona Mohapatra: गायिका सोना मोहपात्रा एक बार फिर अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने 'कांटा लगा' गाने को लेकर इसके डायरेक्टर्स राधिका राव और विनय सप्रू पर निशाना साधा है। हाल ही में दिवंगत मॉडल और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला को श्रद्धांजलि देते हुए दोनों निर्देशकों ने कहा था कि वे अब ‘कांटा लगा’ को हमेशा के लिए रिटायर कर रहे हैं, और शेफाली ही हमेशा 'कांटा लगा गर्ल' रहेंगी। इस पर अब सोना मोहपात्रा कमेंट कर बुरी फंस गई हैं।

सोना ने शेफाली जरीवाला के गाने को बताया अश्लील
सोना मोहपात्रा ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "RIP और सब कुछ उस 42 साल की महिला के लिए, लेकिन असली मुद्दा यह है कि क्या हम अपने म्यूज़िक लीजेंड्स को ऐसे ही भुला देंगे?"


सोना ने यह भी सवाल उठाया कि क्या केवल एक रीमिक्स वीडियो बनाकर खुद को 'कांटा लगा' का निर्माता कहना सही है, जबकि असली गाना संगीतकार आर.डी. बर्मन, गायिका लता मंगेशकर और गीतकार मजरूह सुल्तानपुरी जैसे दिग्गजों की रचना है।


उन्होंने आगे लिखा, "बोल्ड और अश्लील एस्थेटिक वाले एक रीमिक्स वीडियो को बनाने से कोई असली निर्माता नहीं बन जाता। यह रचना का एक संस्करण था, पर इसकी आत्मा पुराने गीत में थी।" सोना ने यह भी कहा कि जब मूल गीत बनाने वाले कलाकारों से कभी सलाह या अनुमति नहीं ली गई, तो अब उनके नाम पर ‘कांटा लगा’ को रिटायर करना किस हद तक जायज़ है?

इसके बाद सोना मोहपात्रा के खिलाफ शेफाली के फैंस भड़क गए और उन्हें ट्रोल करने लगे। इसपर सिंगर ने अपने पक्श में कई दावे रखे हैं।

निर्देशकों ने कांटा लगा गाना किया रिटायर
राधिका राव और विनय सप्रू ने शेफाली के निधन के बाद एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लिखा था, "शेफाली हमेशा हमारी कांटा लगा गर्ल रहेंगी। अब कोई सीक्वल नहीं, कोई नई कांटा लगा गर्ल नहीं होगी। हम कांटा लगा को उनके साथ रिटायर करते हैं।" गौरतलब है कि शेफाली जरीवाला का निधन 27 जून को मुंबई स्थित उनके घर में कार्डियक अरेस्ट से हुआ।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story