'सन ऑफ सरदार 2' का दूसरा ट्रेलर जारी: इस बार बड़े चक्कर में फंसे अजय देवगन; जानें नई रिलीज डेट

सन ऑफ सरदार 2 का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है।
X

'सन ऑफ सरदार 2' का दूसरा ट्रेलर जारी

अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का नया ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस बार कहानी में ड्रामा, कॉमेडी और कन्फ्यूजन का जबरदस्त तड़का है।

Son of Sardaar 2 new trailer: अजय देवगन एक बार फिर कॉमेडी का डोज देने वापस आ रहे हैं अपनी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के साथ। इस फिल्म की रिलीज डेट पहले टाल दी गई थी जिसके बाद अब इसका दूसरा ट्रेलर दर्शकों के लिए जारी किया गया है। नए ट्रेलर में अजय देवगन की लाइफ में कई टेढ़े-मेढ़े मोड़ आते है जो अपको खूब हंसाएंगे।

सन ऑफ सरदार 2 का नया ट्रेलर
इस ट्रेलर की शुरुआत होती है जस्सी (अजय देवगन) से जो हर मोड़ पर फंसता ही चला जाता है। सबसे पहले वह फंसता है नकली मोहब्बत में, क्योंकि उसकी पत्नी (नीहरू बाजवा) उसे तलाक देना चाहती हैं। इसके बाद वह चार औरतों के झमेले में फंस जाता है– जिनमें से एक हैं दीपक डोबरियाल, जो इस फिल्म में एक पाकिस्तानी महिला की भूमिका निभा रहे हैं!

जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, जस्सी और मृणाल ठाकुर के बीच मोहब्बत पनपने लगती है, लेकिन कहानी फिर पलटती है जब जस्सी फंस जाता है एक माफिया परिवार के झगड़े और शादी की हेरा-फेरी में। इसमें रवि किशन की झलक देखने को मिलती है।

फिल्म की दमदार स्टारकास्ट
इस फिल्म में अजय देवगन, मृणाल ठाकुर, नीहरू बाजवा और दीपक डोबरियाल के साथ-साथ कुब्रा सैत, चंकी पांडे, शरत सक्सेना, दिवंगत मुकुल देव, विंदू दारा सिंह और संजय मिश्रा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

कब होगी रिलीज?
‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज पहले 25 जुलाई तय थी जिसो पोस्टपोन कर दिया गया। अब ये फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म 2012 में आई अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story