सोहा अली खान ने दीपिका का किया सपोर्ट: 8 घंटे शिफ्ट की मांग पर दे डाला जवाब

सोहा अली खान ने दीपिका की 8 घंटे शिफ्ट की मांग का किया समर्थन
X

सोहा अली खान ने दीपिका की 8 घंटे शिफ्ट की मांग को बताया सही 

हाल ही में सोहा अली खान ने अपने मां बनने के अनुभव को साझा किया और दीपिका पादुकोण की 8 घंटे शिफ्ट की मांग का भी समर्थन किया।

Soha Ali Khan: बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री सोहा अली खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने मां बनने के अनुभवों को लेकर खुलकर बात की। अब इस दौरान की कुछ वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।

सोहा ने बताया कि बेटी इनाया के जन्म के बाद कैसे वह खुद को भूल गई थीं और अब किस तरह से अपनी निजी और प्रोफेशनल लाइफ में संतुलन बना रही हैं। बता दें कि अली खान इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘छोरी 2’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।

मां बनने के बाद खो दी थी पहचान

सोहा ने कहा, "मातृत्व में मैंने अपनी पूरी पहचान खो दी थी। मैंने दोस्तों से दूरी बना ली थी, पति से भी कुछ समय के लिए भावनात्मक दूरी आ गई थी। मैंने इनाया को 38 साल की उम्र में जन्म दिया, जब मुझे एहसास हुआ कि अब यह ज़रूरी है। पहले तीन साल सिर्फ उसकी देखभाल में ही निकल गए।"

सोहा ने भावुक किस्सा साझा किया

सोहा ने एक भावुक किस्सा शेयर करते हुए कहा, "राजस्थान में एक बार शूटिंग के दौरान जब मैं शाम 7 बजे तक इनाया से नहीं मिल पाई तो मैं फूट-फूट कर रो पड़ी।"

उन्होंने बताया कि यह समय उनकी बेटी की नींद की तैयारी का होता है और वह इस वक्त हमेशा उसके साथ रहना चाहती हैं।

दीपिका का किया समर्थन

सोहा ने दीपिका पादुकोण की उस पॉलिसी का भी समर्थन किया जिसमें दीपिका ने फिल्म निर्माताओं से 8 घंटे की शिफ्ट की मांग की थी। सोहा ने कहा, "दीपिका ने बिल्कुल सही बात की है। एक मां होने के नाते, काम के घंटों का सीमित होना बेहद जरूरी है। अगर कोई मुझे कहे कि मैं सख्त हूं क्योंकि मैं 7 बजे घर जाना चाहती हूं, तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।"

उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि ऐसे रवैये के कारण फिल्ममेकर्स उन्हें काम देना भी बंद कर सकते हैं, लेकिन अब उन्हें करियर में ऐसे झटकों से डर नहीं लगता। उन्होंने कहा, "38 साल की उम्र में मैंने बहुत कुछ देखा और झेला है, अब मुझे वही काम करना है जो मेरे और मेरे परिवार के लिए सही हो।"

सोहा का फिल्मी करियर

सोहा अली खान आखिरी बार हॉरर फिल्म 'छोरी 2' में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने एक अहम और डरावना किरदार निभाया था। इस फिल्म में नुसरत भरुचा और गश्मीर महाजनी भी थे। बता दें कि इस फिल्म में दर्शकों ने उनके काम की जमकर तारीफ की थी। यह फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।



काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story