Smriti Mandhana Wedding Cancel: पलाश मुछाल से रिश्ता खत्म! स्मृति मंधाना ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बताया पूरा सच

स्मृति मंधाना ने पलाश मुछाल से शादी कैंसल होने की पुष्टि की
Smriti Mandhana Wedding Cancel: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने आखिरकार उन चर्चाओं पर चुप्पी तोड़ दी है जो उनकी निजी जिंदगी को लेकर लगातार फैल रही थीं। लंबे समय से सोशल मीडिया और मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनकी और संगीतकार पलाश मुछाल की शादी को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे थे। अब मंधाना ने खुद साफ कर दिया है कि शादी पूरी तरह रद्द हो चुकी है और वह चाहती हैं कि यह विषय यहीं खत्म हो।
मंधाना ने क्या कहा?
रविवार को इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए मंधाना ने लिखा कि पिछले कुछ हफ्तों से उनके निजी जीवन पर कई तरह की अफवाहें फैल रही हैं, इसलिए सच बताना जरूरी हो गया था। उन्होंने कहा, ''मैं बहुत निजी इंसान हूं और अपनी जिंदगी को इसी तरह रखना चाहती हूं, लेकिन यह स्पष्ट करना ज़रूरी है कि शादी रद्द हो चुकी है। मैं चाहती हूं कि यह मामला यहीं खत्म हो और दोनों परिवारों की निजता का सम्मान किया जाए। हमें अपनी गति से आगे बढ़ने का मौका दें।''

भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ खेलना ही लक्ष्य
अपने बयान में मंधाना ने यह भी कहा कि उनका पूरा फोकस क्रिकेट और भारत के लिए प्रदर्शन पर है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, ''मेरे जीवन में सबसे बड़ा उद्देश्य हमेशा अपने देश का सर्वोच्च स्तर पर प्रतिनिधित्व करना रहा है। मैं भारत के लिए लंबे समय तक खेलना और ट्रॉफियां जीतना चाहती हूं। अब आगे बढ़ने का समय है और मेरा ध्यान केवल इसी पर रहेगा। आप सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद।''

पलाश मुछाल की भी प्रतिक्रिया
मंधाना की स्टोरी के बाद संगीतकार पलाश मुछाल ने भी अपना बयान साझा किया। उन्होंने कहा कि लगातार फैलाई जा रही अफवाहों ने उन्हें भावनात्मक रूप से काफी प्रभावित किया है।
पलाश ने लिखा, ''मैंने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने और निजी रिश्तों से दूर रहने का फैसला किया है। दुख होता है कि लोग बिना पुष्टि वाली बातों पर इतनी आसानी से विश्वास कर लेते हैं। यह मेरे जीवन का बेहद कठिन समय है, लेकिन मैं अपनी मान्यताओं पर टिककर इससे पार पाऊंगा।''
उन्होंने आगे कहा कि उनकी टीम झूठी और अपमानजनक खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी।
शादी टलने के बाद शुरू हुआ था विवाद
मंधाना और पलाश की शादी 23 नवंबर को होने वाली थी, लेकिन शादी वाले दिन ही मंधाना के पिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद समारोह अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। अगले ही दिन पलाश भी बीमार पड़ गए। इसके बाद से सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते में दरार, ब्रेकअप और शादी टूटने की खबरें वायरल होने लगीं।
अब दोनों के आधिकारिक बयानों के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि शादी रद्द कर दी गई है और दोनों अपने-अपने करियर पर ध्यान देने के फैसले के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
