Smriti Mandhana Video: शादी से पहले क्रिकेट पिच पर उतरे स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल, टीम ब्राइड ने जीता मैच

शादी से पहले स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल ने खेला क्रिकेट मैच
Smriti Mandhana Wedding: भारतीय क्रिकेट स्टार स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोज़र पलाश मुच्छल 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। अपनी शादी से पहले स्मृति और पलाश ने एक अनोखे अंदाज में जश्न मनाया। दोनों ने अपने-अपने दोस्तों और करीबियों को टीम ब्राइड और टीम ग्रूम में बांटकर एक दोस्ताना क्रिकेट मैच खेला, जिसकी झलकियां सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।
कप्तान बनीं स्मृति, पलाश के साथ खेला मैच
मैच में स्मृति मंधाना ने टीम ब्राइड की कमान संभाली। उनके साथ थीं उनकी राष्ट्रीय टीम की साथी खिलाड़ी- शैफाली वर्मा, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्ज, रेनुका सिंह, राधा यादव और ऋचा घोष। दूसरी ओर, पलाश मुच्छल टीम ग्रूम के कैप्टन बने और दोनों टीमों के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक रहा।
they played cricket last night and team #bride won obviously 💅🏻 pic.twitter.com/nIXiQkXdDb
— IWCT WORLD CHAMPIONS🎊 (@mandyyc0re) November 22, 2025
इस मैच में टीम ब्राइड ने जीत दर्ज की। जीत के बाद मंधाना की टीम ने स्टंप्स हवा में लहराकर जश्न मनाया और डांस करते हुए अपनी खुशी जाहिर की। मैच खत्म होने पर स्मृति और पलाश ने मैदान के बीच एक-दूसरे को गले लगाकर इस खास पल को सेलिब्रेट किया। इस जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
हल्दी की रस्मों में जमकर नाचे स्मृति-पलाश
कपल की शादी की तैयारियां इस हफ्ते शुरू हो चुकी हैं। बीते दिन एक रंगीन हल्दी समारोह के साथ शादी की रस्मों की शुरुआत हुई। इस कार्यक्रम में मंधाना ने दोस्तों के साथ ढोल की धुन पर जमकर रंग बिखेरा।
Palash Muchhal 💑 Smriti Mandhanapic.twitter.com/xmIAsthWiA
— Mention Cricket (@MentionCricket) November 21, 2025
इससे पहले पलाश मुच्छल का डीवाई पाटिल स्टेडियम में रोमांटिक प्रपोज़ल, जिसमें उन्होंने आंखों पर पट्टी बंधी स्मृति को अंगूठी पहनाई थी, खूब चर्चा में रहा।
पीएम मोदी ने दी बधाई, बताई शादी की तारीख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों को एक विशेष बधाई संदेश भेजा। उन्होंने स्मृति की “कवर ड्राइव” और पलाश की “म्यूजिकल सिम्फनी” को एक सुंदर साझेदारी का प्रतीक बताया। इसी संदेश में पीएम मोदी ने शादी की तारीख भी साझा की- स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल 23 नवंबर 2025 को शादी के बंधन में बंधेंगे।

स्मृति मंधाना हाल ही में महिला वनडे विश्व कप 2025 जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थीं। नवी मुंबई में खेले गए फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहला विश्व खिताब जीता था और मंधाना का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में शानदार रहा।
