Palash Muchhal hospitalised: स्मृति मंधाना के मंगेतर पलाश मुच्छल अस्पताल में भर्ती, एक दिन पहले पिता को आया हार्ट अटैक

स्मृति मंधाना के मंगेतर पलाश मुच्छल अस्पताल में भर्ती
Palash Muchhal hospitalised: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना की शादी के खुशनुमा माहौल के बीच उनके परिवार में स्वास्थ्य संबंधी संकट छाया हुआ है। उनके पिता की अचानक तबीयत बिगड़ने के एक दिन बाद अब उनके मंगेतर, म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या हुआ पलाश मुछाल को?
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, पलाश की वायरल संक्रमण और एसिडिटी के कारण तबीयत खराब हो गई। इसके चलते पलाश को सांगली के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि स्थिति गंभीर नहीं थी। इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें रेस्ट करने को कहा है।
स्मृति मंधाना के पिता की हालत स्थिर
वहीं, स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। परिवार के डॉक्टर डॉ. नमन शाह ने बताया कि उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और यदि स्वास्थ्य में अपेक्षित सुधार दिखाई देता है, तो उन्हें आज ही डिस्चार्ज भी किया जा सकता है।
डॉक्टर के अनुसार, श्रीनिवास मंधाना को दोपहर करीब 1:30 बजे बाईं ओर तेज सीने में दर्द हुआ, जांच में उनके कार्डियक एंजाइम बढ़े पाए गए, ऐसे में मेडिकल टीम लगातार उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखे हुए है। उनका ब्लड प्रेशर भी बढ़ा हुआ है, जिसे नियंत्रित करने की कोशिश जारी है। जरूरत पड़ने पर एंजियोग्राफी की जा सकती है।
23 नवंबर को थी शादी, टाली गई
परिवार में स्वास्थ्य समस्याओं के चलते स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी फिलहाल के लिए टाल दी गई है। नई तारीख का ऐलान अभी नहीं किया गया है। कुछ दिनों पहले तक दोनों की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की धूम सोशल मीडिया पर छाई हुई थी- मेहंदी, हल्दी, संगीत से लेकर ब्राइड टीम बनाम ग्रूम टीम के मजेदार क्रिकेट मैच तक, सभी रस्में बड़े उत्साह के साथ चल रही थीं।
Smriti Mandhana and Palash muchhal ❤️
— JosD92 (@JosD92official) November 23, 2025
मैं तो रास्ते से जा रहा था... pic.twitter.com/d6mX7h3J4M
