Sitaare Zameen Par BO Collection: 'सितारे ज़मीन पर’ के चौथे दिन की कमाई में आई भारी गिरावट, जानें अब तक की कमाई

Sitaare Zameen Par BO Collection: आमिर खान और जेनेलिया देशमुख की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ ने अपने ओपनिंग वीकेंड में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन पहले सोमवार को इसका जलवा थोड़ा फीका पड़ता नजर आया। फिल्म आर.एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी है जो शुक्रवार 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। आइए जानते हैं फिल्म के अब तक का कलेक्शन।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने सोमवार को 8 करोड़ की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 66.65 करोड़ तक पहुंच गया है। बता दें कि फिल्म ने पहले दिन 10.7 करोड़ से अच्छी शुरुआत की थी। वहीं शनिवार और रविवार को भी कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखने को मिला।
Night Occupancy: Sitaare Zameen Par Day 4: 27.42% (Hindi) (2D) #SitaareZameenPar link:https://t.co/GMZs47t7nU
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) June 23, 2025
Housefull 5 Day 18: 15.87% (Hindi) (2D) #Housefull5 link:https://t.co/MLfnnTeDeQ
Kuberaa Day 4: 45.58% (Telugu) (2D) #Kuberaa link:https://t.co/oM7OKG8KBp
Kuberaa…
फिल्म के चार दिनों का कलेक्शन-
पहला दिन - 10.7 करोड़
दूसरा दिन - 20.2 करोड़
तीसरा दिन - 29.0 करोड़
चौथा दिन - 8 करोड़
कुल कमाई - 66.65 करोड़
लाल सिंह चड्ढा को पीछे छोड़ा
इस गिरावट के बावजूद ‘सितारे ज़मीन पर’ ने आमिर खान की पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के कुल घरेलू कलेक्शन ₹61.36 करोड़ को पीछे छोड़ दिया है। वैश्विक स्तर पर भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है। तीन दिनों में इसका वर्ल्डवाइड ग्रॉस ₹95.75 करोड़ पार कर चुका है और अब यह 100 करोड़ क्लब में एंट्री की ओर अग्रसर है।
फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट
आर.एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी दिव्य निधि शर्मा ने लिखी है, जो एक बदनाम बास्केटबॉल कोच की कहानी है। यह कोच कोर्ट के आदेश पर 10 दिव्यांग बच्चों को बास्केटबॉल सिखाता है और उन्हें एक टूर्नामेंट के लिए तैयार करता है।
फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा उनकी पत्नी की भूमिका में हैं। इसके अलावा, संवित देसाई, आशीष पेंडसे, सिमरन मंगेशकर जैसे युवा कलाकार भी दमदार अभिनय करते नजर आ रहे हैं।
काजल सोम
