Sitaare Zameen Par Day 1 Collection: आमिर खान की ‘सितारे ज़मीन पर’ सिनेमाघरों में रिलीज, अक्षय कुमार की फिल्म को छोड़ा पीछे, जानें कमाई

Sitaare Zameen Par Day 1 Collection: आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ शुक्रवार 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। तीन साल के लंबे ब्रेक के बाद आमिर खान की इस वापसी से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को फिल्म की रिलीज का पहला दिन था और फिल्म ने ₹11.50 करोड़ की कमाई की है। बता दें कि अभिनेता की पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने पहले दिन ₹11.70 करोड़ की कमाई की थी। बता दें कि फिल्म 80 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है।
#SitaareZameenPar India Net Collection
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) June 21, 2025
Day 1: 10.7 Cr
Total: 10.7 Cr
India Gross: 12.85 Cr
Details: https://t.co/sqpMdr08CS
शुक्रवार को फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी लगभग 21.43% रही। जिसमें सुबह के शो में 16.74%, दोपहर के शो में 16.25% और शाम के शो में 20.21% ऑक्यूपेंसी रही।
फिल्म के बारे में
यह फिल्म साल 2007 की ब्लॉकबस्टर ‘तारे ज़मीन पर’ की आध्यात्मिक सीक्वल मानी जा रही है। फिल्म का निर्देशन आर. एस. प्रसन्ना ने किया है, जो एक स्पेनिश फिल्म ‘कैंपियोन्स’ की ऑफिशियल रीमेक है। फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूज़ा मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा 10 नए कलाकार अरुष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर जैसे शानदार कलाकार शामिल हैं।
बता दें कि रिलीज से पहले ‘सितारे ज़मीन पर’ की एडवांस बुकिंग में खास उछाल नहीं दिखा था, मुश्किल से ₹1 करोड़ तक ही पहुंच पाई थी। लेकिन रिलीज के बाद फिल्म ने अक्षय कुमार की इस साल की बड़ी फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया, जो इंडस्ट्री के लिए एक चौंकाने वाला पल रहा।
काजल सोम
