Sitaare Zameen Par Day 6 Collection: आमिर खान की ‘सितारे ज़मीन पर’ ने पार किया ₹82 करोड़ का आंकड़ा, जानें फिल्म की 6 दिनों की कमाई

Sitaare Zameen Par Day 6 Collection: आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म 20 जून को रिलीज हुई थी, जिसने महज 6 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ₹82 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने बुधवार यानी छठे दिन लगभग ₹7.25 करोड़ का कलेक्शन किया, जिससे इसका कुल भारत कलेक्शन ₹82.4 करोड़ हो गया। यह फिल्म अब ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर ‘विक्रम वेधा’ की 2022 में हुई ₹78.9 करोड़ की लाइफटाइम कमाई को पार कर चुकी है।
'सितारे ज़मीन पर' के 6 दिनों का कलेक्शन-
शुक्रवार - 10.7 करोड़
शनिवार - 20.2 करोड़
रविवार - 27.25 करोड़
सोमवार - 8.1 करोड़
मंगलवार - 8.8 करोड़
बुधवार - 7.25 करोड़
कुल कमाई - 82.4 करोड़
आमिर खान ने इस फिल्म के साथ लगभग तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। फिल्म का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है और इसे दिव्यांग खिलाड़ियों की प्रेरणादायक कहानी के रूप में पेश किया गया है।
फिल्म की कहानी
‘सितारे ज़मीन पर’ एक ऐसे बास्केटबॉल कोच की कहानी है जिसे अदालत द्वारा न्यूरोडायवर्जेंट बच्चों के एक समूह को प्रशिक्षित करने की सज़ा मिलती है। फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूज़ा, आशीष पेंडसे और कई युवा कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह 2007 की ‘तारे ज़मीन पर’ की आत्मा को आधुनिक संवेदनाओं के साथ आगे ले जाती है।
राष्ट्रपति भवन में खास स्क्रीनिंग
हाल ही में फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग राष्ट्रपति भवन में आयोजित की गई, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने खुद इसे देखा। मेकर्स ने इस खास मौके की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "हम राष्ट्रपति महोदया और उनके परिवार द्वारा दिखाई गई गर्मजोशी के लिए आभारी हैं। यह अनुभव फिल्म की टीम के लिए अविस्मरणीय रहेगा।"
काजल सोम
