SIT करेगी जुबीन गर्ग केस की जांच: CM हिमंत बिस्वा सरमा बोले- जरूरत पड़ने पर CBI तक जाएंगे

SIT करेगी जुबीन गर्ग केस की जांच– CM हिमंत बिस्वा सरमा।
Zubeen Garg: असम के मशहूर गायक और सांस्कृतिक प्रतीक जुबीन गर्ग के असामयिक निधन के मामले में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि जांच एसआईटी यानी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम द्वारा कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि जनता को लगता है कि जांच पूरी तरह से निष्पक्ष नहीं हुई, तो मामला सीबीआई को सौंपने के लिए भी सरकार तैयार है।
मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि एसआईटी को पूरी स्वतंत्रता और ईमानदारी के साथ मामले की जांच करने का अधिकार होगा। इसमें सिंगापुर में घटना के समय जुबीन गर्ग के साथ मौजूद सभी व्यक्तियों से पूछताछ की जाएगी।
Update on #BelovedZubeen’s case
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) September 25, 2025
👉 Assam CID will interrogate Shyamkanu Mahanta and everyone connected to this matter.
👉 If the Assam CID is unable to unearth all the facts, we will approach the CBI.
👉 Please do not spread rumours. If anyone has any leads or material, kindly… pic.twitter.com/ehMz6TOX3U
असम के डीजीपी हरमीत सिंह ने जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "माननीय मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सर के निर्देशानुसार, श्री एम.पी. गुप्ता, विशेष पुलिस महानिदेशक, असम सीआईडी के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है ताकि जुबीन गर्ग की संदिग्ध एवं दुखद मृत्यु की पारदर्शी एवं समयबद्ध जांच सुनिश्चित की जा सके।"
As directed by the Hon'ble CM Dr. @himantabiswa Sir, a Special Investigation Team led by Shri M.P Gupta, Spl DGP @AssamCid has been constituted to ensure a transparent & time-bound investigation into suspicious & tragic demise of Zubeen Garg. @DGPAssamPolice @assampolice pic.twitter.com/php1pSFJOw
— Hardi Singh (@HardiSpeaks) September 24, 2025
जुबीन गर्ग का अंतिम संस्कार
ज़ुबीन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान निधन हो गया था। उनके पार्थिव शरीर को पहले दिल्ली और फिर असम लाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव कमरकुची में 23 सितंबर को सैकड़ों प्रशंसकों और नेताओं की उपस्थिति में किया गया। श्मशान घाट पर उन्हें बंदूक की सलामी दी गई।
ये भी पढ़ें- Zubeen garg funeral: जुबीन गर्ग का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार; फैंस ने नम आंखों से दी विदाई
बता दें कि जुबीन गर्ग पूर्वोत्तर भारत महोत्सव में प्रस्तुति देने के लिए सिंगापुर गए थे। उनके असामयिक निधन ने न केवल असम बल्कि पूरे देश में संगीत प्रेमियों को शोक में डुबो दिया है।
– काजल सोम
