Rishabh Tandon death: कौन थे ऋषभ टंडन? महज 35 की उम्र में सिंगर की हार्ट अटैक से हुई मौत

Rishabh Tandon death: एंटरटेनमेंट जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर गायक और अभिनेता ऋषभ टंडन का बुधवार (22 अक्टूबर) को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह केवल 35 साल के थे। दिवाली के मौके पर ऋषभ अपनी पत्नी के साथ मुंबई से दिल्ली आए थे ताकि त्योहार अपने परिवार के साथ मना सकें, लेकिन इस दौरान दर्दनाक हादसा हो गया।
उनके अचानक हुए निधन की खबर ने फिल्म और म्यूज़िक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ा दी है। उनके एक करीबी मित्र ने मीडिया को इस दुखद खबर की पुष्टि की। सेलेब्रिटी पैपराजी विरल भयानी ने उनके की पुष्टि की है।
कौन थे ऋषभ टंडन?
ऋषभ टंडन पेशे से सिंगर, कंपोजर और अभिनेता थे। वह मुंबई निवासी थे। उन्होंने कई गाने बनाए हैं जो काफी चर्चा में रहे हैं। ‘राशना: द रे ऑफ लाइट’, ‘फकीर – लिविंग लिमिटलेस’, ‘इश्क फकीराना’ जैसे कई मशहूर गाने ऋषभ ने कंपोज किए थे।
वे अपने कई अधूरे म्यूज़िक प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे थे, जिनका अब अधूरा रह जाना उनके चाहने वालों के लिए एक बड़ी क्षति है।
ऋषभ की शादी
ऋषभ टंडन ने रूसी नागरिक ओलेसया नेदोबेगोवा से शादी की थी। ओलेसया ने 10 अक्टूबर 2025 को करवाचौथ के मौके पर इंस्टाग्राम पर ऋषभ के साथ कुछ तस्वीरें साझा की थीं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं।
एक पुराने इंटरव्यू में ऋषभ ने बताया था कि ओलेसया उनकी एक डिजिटल सीरीज़ की लाइन प्रोड्यूसर थीं, जिसकी शूटिंग उज़्बेकिस्तान में हुई थी। वहीं उनकी पहली मुलाकात हुई थी। इसके अलावा ऋषभ टंडन का नाम टीवी अभिनेत्री सारा खान के साथ भी जोड़ा गया था।
