Milind Gaba: सिंगर मिलिंद गाबा बने जुड़वां बच्चों के पिता; वाइफ प्रिया बेनीवाल संग दी खुशखबरी

सिंगर मिलिंद गाबा और प्रिया बेनीवाल बने जुड़वां बच्चों के पैरेंट्स
Milind Gaba welcomes twins: मशहूर सिंगर मिलिंद गाबा और उनकी पत्नी प्रिया बनीवाल गाबा के घर खुशियों ने दस्तक दी है। कपल जुड़वां बच्चों के पैरेंट्स बन गए हैं। मिलिंद की वाइफ प्रिया बेनीवाल ने ट्विन्स- एक बेटा और एक बेटी को जन्म दिया है। शुक्रवार को कपल ने यह खुशखबरी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारी सी पोस्ट के ज़रिए पैंस के साथ साझा की।
सोशल मीडिया पर दी गुडन्यूज
पोस्ट में एक खूबसूरत डूडल बना हुआ है जिसमें नीले और गुलाबी रंग के कपड़ों में एक मुस्कुराता बच्चा और बच्ची नज़र आ रहे हैं। साथ ही एक मैसेज लिखा है-"गाबा की स्टोरी में ट्विस्ट नहीं, ट्विन्स हैं।"
पोस्ट के कैप्शन में मिलिंद ने लिखा "अपने लिए कभी कुछ नहीं मांगा तुझसे, अब अपने लिए और क्या ही मांग लूंगा। दो चमत्कारों से हम धन्य हैं। जय माता दी।" जैसे ही इस खबर की घोषणा हुई, फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री के सितारों ने नए पैरेंट्स को बधाई देना शुरू कर दिया।
कॉमेडियन भारती सिंह, अभिनेत्री किश्वर मर्चेंट, सिंगर तुलसी कुमार, एक्टर आर्यमन सेठ समेत कई सितारे और फैंस ने भी कपल को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।
मिलिंद और प्रिया की जर्नी
मिलिंद गाबा को 'ज़िंदगी दी पौड़ी', 'तेरी यारी' और 'यार मोड़ दो' जैसे हिट गानों के लिए जाना जाता है। वहीं, प्रिया बनीवाल एक फैशन ब्लॉगर हैं और मशहूर यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल की बड़ी बहन हैं। मिलिंद और प्रिया ने 16 अप्रैल साल 2022 में लव मैरिज की थी।
