Sidharth-Kiara: कियारा आडवाणी ने बेटी को दिया जन्म; पापा बनते ही सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बयां की खुशखबरी

शादी के 2 साल बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी माता-पिता बन गए हैं।
X

स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के घर बेटी ने जन्म लिया।

बॉलीवुड स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के घर खुशियों ने दस्तक दी है। दोनों ने एक प्यारी सी बेटी के जन्म की खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की।

Sidharth-Kiara Welcomes baby girl: बॉलीवुड के पॉपुलर और सबसे चहेते कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अब माता-पिता बन गए हैं। कपल के घर नन्ही परी ने जन्म लिया है। कियारा आडवाणी ने नॉर्मल डिलीवरी से एक बेटी को जन्म दिया। वहीं खबर बाहर आते ही अब सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस खुशखबरी को कन्फर्म कर दिया है।

बुधवार को कपल ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत नोट के जरिए अपने घर नन्ही परी के आने की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की जिसपर फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे उन्हें बधाईयां दे रहे हैं।

पोस्ट शेयर कर दी खुशखबरी
सिद्धार्थ और कियारा ने एक कंबाइंड इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "हमारे दिल भर आए हैं और हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई है। हमें एक प्यारी सी बेटी का आशीर्वाद मिला है।"

इस नोट के साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी, दिल और ईविल आई वाला इमोजी भी शेयर की। नोट गुलाबी रंग के बैकग्राउंड पर दिल और सितारों से सजा हुआ है।

मुंबई के रिलायंस अस्पताल में हुई डिलीवरी
मंगलवार को खबर आई थी कि कियारा ने मुंबई के रिलायंस अस्पताल में एक बेटी को जन्म दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा ने नवजात बच्ची को नॉर्मल डिलीवरी से जन्म दिया है और मां-बेटी दोनों स्वस्थ हैं।


2023 में की थी शादी
सिद्धार्थ और कियारा ने फरवरी 2023 में राजस्थान के जैसलमेर में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी। दोनों की लव स्टोरी साल 2020 से शुरू हुई थी। 2021 में दोनों ने साथ में फिल्म 'शेरशाह' में भी काम किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। वहीं इस साल फरवरी में सिद्धार्थ और कियारा ने अपनी पहली संतान की उम्मीद की खबर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।

वर्क फ्रंट
कियारा जल्द ही फिल्म वॉर 2 में नजर आएंगी, जिसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। फिल्म में जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा की अगली फिल्म 'परम सुंदरी' है, जिसमें वह जान्हवी कपूर के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म 10 अक्टूबर को रिलीज़ होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story