Siddhant Chaturvedi: सिद्धांत चतुर्वेदी बने मैक्स फैशन के ब्रांड एंबेसडर, नए कैंपेन में दिखा स्टाइलिश अंदाज

Siddhant Chaturvedi Max Fashion Brand Ambassado
X

Siddhant Chaturvedi

मैक्स फैशन ने एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी को अपना पहला पुरुष ब्रांड एंबेसडर बनाया। 'How New Is Your New?' कैंपेन में दिखा उनका स्टाइलिश अंदाज। जानिए पूरी डिटेल।

Siddhant Chaturvedi With Max Fashion: बॉलीवुड एक्टर और यूथ आइकन सिद्धांत चतुर्वेदी अब फैशन की दुनिया में भी एक नया अध्याय लिखने जा रहे हैं। भारत के प्रमुख फैशन ब्रांड मैक्स फैशन ने उन्हें अपना पहला पुरुष ब्रांड एंबेसडर बनाया है। इस मौके पर ब्रांड ने नया कैंपेन 'How New Is Your New?' भी लॉन्च किया है, जिसमें सिद्धांत अपनी यूनिक स्टाइल और जनरेशन Z से गहरे जुड़ाव को लेकर चर्चा में हैं।

सिद्धांत का फैशन कनेक्शन

सिद्धांत चतुर्वेदी को उनके यंग और फ्रेश अपील के लिए जाना जाता है। वे उन युवाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं जो संगीत, मूवमेंट और स्टाइल को अपनी पहचान का हिस्सा मानते हैं। यही कारण है कि मैक्स ने उन्हें अपना चेहरा बनाकर एक साहसिक कदम उठाया है।

इससे पहले, कल्कि कोचलिन और अलाया एफ ब्रांड से जुड़े थे और अब सिद्धांत के साथ यह तिकड़ी आधुनिक भारत की आत्मविश्वासी और ट्रेंड-सेवी पीढ़ी का प्रतीक बन गई है।

'How New Is Your New?' क्या है?

यह नया कैंपेन केवल फैशन कलेक्शन नहीं, बल्कि एक लाइफस्टाइल स्टेटमेंट है। इसमें ऐसे आउटफिट्स शामिल हैं जो ऑन-पॉइंट एथलीज़र से लेकर वीकेंड गेटअवे तक हर मौके के लिए फिट बैठते हैं।

सिद्धांत ने इस कैंपेन को लेकर कहा, ''आज का फैशन लगातार बदलता रहता है, बिल्कुल आपकी सोशल मीडिया फीड की तरह। मैक्स फैशन में वही ‘स्क्रॉल फैक्टर’ है, जहां हर हफ्ते आपके हर मूड और स्टाइल के लिए कुछ नया मौजूद है।''

मैक्स फैशन की सोच

मैक्स फैशन के डिप्टी सीईओ सुमित चंदना ने कहा, ''सिद्धांत हमारे विजन के लिए परफेक्ट फिट हैं। वे आज के आत्मविश्वासी और क्रिएटिव भारत का चेहरा हैं। यह साझेदारी सिर्फ एक ब्रांड-फेसिंग एक्सपेरिमेंट नहीं, बल्कि हमारे ग्राहकों को हर हफ्ते नए स्टाइल्स और अपनी पहचान को नए तरीके से व्यक्त करने की आज़ादी देने का प्रयास है।''

क्यों है खास यह साझेदारी?

यह कैंपेन दिखाता है कि फैशन अब सिर्फ कपड़े पहनने का तरीका नहीं, बल्कि सेल्फ-एक्सप्रेशन का ज़रिया है। सिद्धांत की एनर्जी और मैक्स फैशन का हर हफ्ते नया ड्रॉप – दोनों मिलकर भारतीय युवाओं के लिए फैशन और कल्चर का नया कॉम्बिनेशन पेश कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story