Shwetha Menon: श्वेता मेनन बनीं AMMA की पहली महिला अध्यक्ष, मोहनलाल के इस्तीफे के बाद संभाली कमान

अभिनेत्री श्वेता मेनन AMMA की पहली महिला अध्यक्ष चुनी गईं।
Shwetha Menon: असोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) के लिए अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ है जिसमें मलयालम सिनेमा जगत की जानी-मानी अभिनेत्री श्वेता मेनन को इस पद की जिम्मेदारी मिली। श्वेता ये पद हासिल करने वालीं पहली महिला अध्यक्ष हैं। उन्होंने यह जिम्मेदारी अभिनेता मोहनलाल के इस्तीफे के लगभग एक साल बाद हासिल की है।
ये भी पढ़ें- Border 2: स्वतंत्रता दिवस पर सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ का मोशन पोस्टर जारी, रिलीज डेट तय
श्वात मेनन को लेकर हाल ही में हुआ था विवाद
हाल ही में श्वेता मेनन के खिलाफ एक FIR दर्ज की गई थी। उन पर उनकी कुछ पुरानी फिल्मों से जुड़े कथित अभद्र और अश्लील कंटेंट प्रसारित करने का आरोप लगाया गया था। हालांकि, केरल हाई कोर्ट ने इस मामले में रोक लगाई थी। इस शिकायत को दर्ज कराने वाले सामाजिक कार्यकर्ता मार्टिन मेनाचरी ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका AMMA चुनाव से कोई संबंध नहीं है।
मोहनलाल का AMMA से इस्तीफा
अगस्त 2024 में अभिनेता मोहलाल ने AMMA के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। उस समय 17-सदस्यीय कार्यकारिणी ने भी पद छोड़ दिया था। यह कदम जस्टिस के. हेमा कमेटी रिपोर्ट सामने आने के बाद उठाया गया था, जिसमें मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ होने वाले यौन उत्पीड़न और शोषण की गंभीर घटनाओं का जिक्र था।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री पर कुछ चुनिंदा निर्माताओं, निर्देशकों और अभिनेताओं का वर्चस्व है, जो महिलाओं के लिए काम करने का माहौल मुश्किल बना देता है। इसके बाद राज्य सरकार ने महिलाओं की शिकायतों की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन भी किया था।
