Shweta Tiwari: 44 की उम्र में श्वेता तिवारी का बॉस लुक, ब्लैक कोट-पैंट में ढाया कहर

श्वेता तिवारी का स्मार्ट लुक
X

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का बॉस लेडी लुक (Image: Varinder Chawla)

Shweta Tiwari: 44 की उम्र में भी श्वेता तिवारी का स्टाइलिश अंदाज सबको हैरान कर रहा है। ब्लैक पैंट-सूट में उनका बॉस लेडी लुक सोशल मीडिया पर छा गया।

Shweta Tiwari: कुछ चेहरे ऐसे होते हैं जो समय के साथ और भी ज्यादा निखरते जाते हैं। टीवी की क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस श्वेता तिवारी उन्हीं में से एक हैं। 44 साल की उम्र में भी श्वेता न केवल अपनी फिटनेस और ब्यूटी से लोगों को इंस्पायर करती हैं, बल्कि अपने फैशन और स्टाइल से आज की यंग जनरेशन को भी टक्कर देती हैं।

दरअसल, हाल ही में श्वेता का एक लुक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह ब्लैक पैंट-सूट में बॉस लेडी वाइब देती नजर आईं। उनका ये स्टाइलिश अंदाज हर किसी को अपना दीवाना बना रहा है।

ब्लैक पैंट-सूट में बॉस लेडी लुक

श्वेता तिवारी ब्लैक कलर के कोट और पैंट में नजर आईं। उन्होंने इस लुक को बेहद कॉन्फिडेंटली कैरी किया। खुले बालऔर नैचुरल मेकअप के साथ उनका चेहरा चमक रहा था। उनका यह आउटफिट सिंपल होते हुए भी बेहद एलीगेंट और क्लासी लग रहा था। श्वेता का ये अंदाज साफ दिखाता है कि स्टाइल के लिए उम्र सिर्फ एक नंबर है।

फिटनेस देख फैंस हुए दीवाने

श्वेता तिवारी हमेशा से अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं। वह 44 साल की उम्र में भी उतनी ही फिट और एनर्जेटिक दिखती हैं जितनी अपने शुरुआती दिनों में थीं। उनके टोंड फिगर और हेल्दी ग्लो से पता चलता है कि वे अपनी डाइट और वर्कआउट पर कितना ध्यान देती हैं। यही वजह है कि पैंट-सूट जैसा फॉर्मल आउटफिट भी उन पर बेहद खूबसूरत लगा रहा है।

सोशल मीडिया पर छाया लुक

श्वेता तिवारी के इस लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैन्स उनके कॉन्फिडेंस और ग्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कोई उन्हें “Boss Lady” कह रहा है तो कोई उनकी खूबसूरती देखकर हैरान है। उनकी ये तस्वीरें इस बात का सबूत हैं कि अगर आत्मविश्वास और स्टाइल सही हो तो उम्र की कोई बाधा मायने नहीं रखती।

हर उम्र की महिलाओं के लिए इंस्पिरेशन

श्वेता तिवारी का यह स्टाइलिश लुक हर उम्र की महिलाओं के लिए इंस्पिरेशन है। अक्सर 40 की उम्र के बाद महिलाएं सोचती हैं कि फैशन और स्टाइल उनके लिए नहीं रहा, लेकिनअगर आप फिट और कॉन्फिडेंट हैं तो किसी भी उम्र में अपनी पर्सनैलिटी को स्टाइलिश और क्लासी तरीके से प्रेजेंट कर सकती हैं।

श्वेता तिवारी के ब्यूटी सीक्रेट

श्वेता की चमकती स्किन और ग्लोइंग फेस उनकी हेल्दी लाइफस्टाइल का नतीजा है। वे रेगुलर वर्कआउट, योग और बैलेंस्ड डाइट को अपनी जिंदगी का हिस्सा मानती हैं। इसके अलावा, वह नैचुरल स्किनकेयर और हाइड्रेशन पर भी फोकस करती हैं। यही कारण है कि उनका चेहरा बिना भारी मेकअप के भी बेहद फ्रेश और अट्रैक्टिव दिखता है।

फैशन ट्रेंड्स को देती हैं नया ट्विस्ट

श्वेता तिवारी का फैशन सेंस हमेशा ट्रेंडिंग रहा है। कभी वह ट्रेडिशनल आउटफिट में दिल जीत लेती हैं तो कभी वेस्टर्न लुक में कहर ढाती हैं। इस बार उन्होंने ब्लैक पैंट-सूट को इतने क्लासी अंदाज में कैरी किया कि यह सभी वर्किंग वीमेन और फैशन लवर्स के लिए एक परफेक्ट इंस्पिरेशन बन गया।

श्वेता तिवारी का यह ब्लैक पैंट-सूट लुक इस बात का उदाहरण है कि उम्र चाहे जो भी हो, आत्मविश्वास और फिटनेस के साथ आप हर आउटफिट में गॉर्जियस लग सकती हैं। 44 की उम्र में भी श्वेता ने यह साबित कर दिया है कि असली ब्यूटी और स्टाइल अंदर से आता है। उनकी ये तस्वीरें न सिर्फ फैशन स्टेटमेंट हैं, बल्कि यह हर महिला को यह मैसेज देती हैं कि “स्टाइल कभी पुराना नहीं होता, अगर आप खुद पर विश्वास रखती हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story