Bhabiji Ghar Par Hain: शुभांगी अत्रे ने शो को कहा अलविदा, पुरानी 'अंगूरी भाभी' बनकर लौटेंगी शिल्पा शिंदे

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभांगी अत्रे की जगह अब 'भाबीजी घर पर हैं' में शिल्पा शिंदे अंगूरी भाभी के किरदार में वापसी करेंगी।
Bhabiji Ghar Par Hain: टीवी शो 'भाभीजी घर पर हैं' में मशहूर अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर पहचान बनाने वालीं एक्ट्रे शुभांगी अत्रे ने शो को अलविदा कह दिया है। शुभांगी करीब 10 साल बाद शो छोड़ रही हैं। हाल ही में उन्होंने शो का अपना आखिरी सीन शूट किया है। खबर है कि शो में फिर से शिल्पा शिंदे वापसी करने वाली हैं और अंगूरी भाभी के किरदार में वापसी करने जा रही हैं।
शुभांगी ने अपने शो से निकलने का अनुभव साझा किया है। उन्होंने कहा कि शो छोड़ना उनके लिए एक आशीर्वाद साबित हुआ।
शुभांगी अत्रे का बयान
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, शुभांगी ने बताया कि उन्होंने नया किरदार निभाने और अपनी कला को और विकसित करने की उम्मीद में शो छोड़ा। उन्होंने कहा, “मैं अपनी विदाई से ज्यादा संतुष्ट नहीं हो सकती। रिप्लेसमेंट के कारणों में गहराई से जाने का कोई मतलब नहीं। मैं इसे एक आशीर्वाद मानती हूं क्योंकि एक कलाकार के तौर पर मैं नए किरदारों को एक्सप्लोर करना चाहती हूं। मेरा मकसद है यहां से बाहर निकलना और फिर से काम ढूंढना।”
शुभांगी ने शो के सेट को अपना दूसरा घर बताते हुए अंतिम शूट के दिन की भावनाओं को साझा किया और निर्माताओं, चैनल और शो का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि अंगूरी भाभी का किरदार उनके जीवन का अहम हिस्सा बन गया है।
करीब 10 साल बाद वापसी करेंगी शिल्पा शिंदे
शिल्पा शिंदे ने भाबीजी घर पर हैं को 2016 में छोड़ा था। उन्होंने निर्माताओं पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था। रिपोर्ट्स के अनुसार शिल्पा और शो के बीच कानूनी विवाद तब शुरू हुआ जब निर्माताओं ने उन्हें अन्य शो में काम करने से रोकने की कोशिश की।
शिल्पा ने कहा था, “आप किसी को इस तरह से एक्सक्लूसिविटी कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने के लिए मजबूर नहीं कर सकते। मैं आपको अपने 25 दिन दे रही हूं, इसमें दिक्कत क्या है कि मैं बीच में दूसरे शो करूं?” अभिनेत्री ने सेट पर पसंदगी और फेवरिटिज़्म के मामले पर भी बात की और बताया कि उनके मुकाबले सौम्या टंडन को प्राथमिकता दी जाती थी।
