Drugs Case: दाऊद इब्राहिम की ड्रग्स पार्टियों में गईं श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही! मुंबई पुलिस के निशाने पर कई सितारे

मुंबई पुलिस की ड्रग्स जांच में बॉलीवुड सितारों- श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही के नाम सामने आए हैं।
Drugs Case: मुंबई पुलिस की जांच में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही, ऑरी (ओरहान अवत्रमणि) समेत कई अन्य बॉलीवुड हस्तियों के नाम सामने आए हैं। यह जांच मुंबई पुलिस की गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम से जुड़ी ड्रग सिंडिकेट के खिलाफ की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह सिंडिकेट वांछित ड्रग लॉर्ड सलीम डोला द्वारा चलाया जा रहा था, जो दाऊद इब्राहिम के करीबी सहयोगी माना जाता है।
दाउद की ड्रग्स पार्टियों में सेलेब्स के नाम आए सामने
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सलीम डोला का बेटा तहेर डोला को अगस्त में यूएई से भारत लाया गया, जिसने पूछताछ में अहम जानकारियां दीं। तहेर ने बताया कि कई बॉलीवुड सितारे, मॉडल, रैपर और फिल्म निर्माता उनके द्वारा आयोजित ड्रग पार्टियों में शामिल होते थे। इन पार्टियों का आयोजन भारत और विदेशों में किया जाता था।
रिपोर्ट में कहा गया है, "तहेर डोला ने देश और विदेश में कई ड्रग पार्टीज आयोजित की हैं, जिनमें अलिशा पार्कर, नोरा फतेही, श्रद्धा कपूर और उनके भाई सिद्धार्थ कपूर, ज़िशान सिद्दिकी, ओरिअल्स ओरहान, अब्बास मस्तान, लोका और कई अन्य लोग शामिल हुए हैं। वह खुद इन पार्टियों में शामिल होते और ड्रग्स की आपूर्ति भी करते थे।"
पार्टियों में होते थे ड्रग्स सप्लाई
पुलिस के अनुसार, तहेर डोला ने इन पार्टियों में ड्रग्स की आपूर्ति की और डोला ने दुबई से मेफेड्रोन (M-Cat, Meow Meow, Ice) जैसी ड्रग्स भारत के सात से आठ राज्यों और विदेशों में सप्लाई की।
मुंबई क्राइम ब्रांच अब इन अभिनेताओं, रैपर्स और फिल्म निर्माताओं को तलब कर उनका बयान दर्ज करेगी और जरूरत पड़ने पर आगे की कानूनी कार्रवाई भी कर सकती है।
अभी तक श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही ने इस मामले में अपने नाम सामने आने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
श्रद्धा कपूर ने निभाया था दाउद की बहन का रोल
दिलचस्प बात यह है कि श्रद्धा कपूर ने 2017 में अपूर्वा लाखिया निर्देशित फिल्म में दाऊद इब्राहिम की छोटी बहन हसीना पार्कर का रोल निभाया था, जबकि उनके भाई सिद्धार्थ कपूर ने दाऊद का किरदार निभाया था। वहीं, दस्तावेज़ों में नाम आए अलिशा पार्कर हसीना पार्कर की बेटी हैं।
