Shraddha Kapoor: एक्ट्रेस श्रद्धा का मराठी साड़ी लुक, जानिए इसे पहनने के खास टिप्स

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का खूबसूरत साड़ी लुक
X

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का साड़ी लुक (Image: varinder chawla)

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का मराठी लुक, खुले बाल, मांग टिका और सिंपल ज्वेलरी के साथ परफेक्ट अंदाज। आप भी गणेश विसर्जन या मराठी शादी के लिए ट्राय कर सकती हैं।

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपनी नैचुरल ब्यूटी और फैशन सेंस के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उनका नया मराठी स्टाइल सामने आया, जिसने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई। इस लुक में उन्होंने खुले बालों, माथे पर खूबसूरत मांग टिका और सिंपल रॉयल ज्वेलरी के साथ सबका दिल जीत लिया।

बता दें, श्रद्धा कपूर पहले से ही काफी खूबसूरत हैं और वो ज्यादातर ट्रेडिशनल लुक में नजर आती हैं। कभी सूट तो कभी साड़ी, इससे समझ आता है कि, उन्हें मार्डन लुक से ज्यादा ट्रेडिशनल लुक पसंद आता है। अगर आप भी इस तरह से तैयार होना चाहती हैं तो ये लुक अपने लिए किसी पार्टी, गणेश विसर्जन या फिर मराठी शादी में जाने के लिए ट्राय कर सकती हैं।

श्रद्धा कपूर का रॉयल हेयरस्टाइल

श्रद्धा ने इस लुक के लिए अपने बाल खुले रखे थे। नैचुरल वेव्स में खुले बालों ने उनके चेहरे की खूबसूरती को और निखार दिया। बिना किसी हेवी हेयर एक्सेसरीज के उनका यह स्टाइल सिंपल और एलीगेंट लगा, जिसे हर लड़की आसानी से ट्राई कर सकती है।

माथे पर मांग टिका बना आकर्षण का केंद्र

श्रद्धा कपूर के माथे पर सजा मांग टिका उनके पूरे लुक की शान बढ़ा रहा था। गोल्डन शेड का यह मांग टिका उनके पारंपरिक मराठी लुक को और ज्यादा रॉयल बना रहा था। यह ज्वेलरी पीस न केवल दुल्हन बल्कि हर त्योहार या खास मौके पर परफेक्ट ऑप्शन है।

खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन ने खींचा ध्यान

श्रद्धा का ब्लाउज बेहद खूबसूरत और आकर्षक नजर आ रहा था। इस ब्लाउज पर बारीक काम और स्टाइलिश कट्स थे, जो इसे खास बना रहे थे। ब्लाउज का फिटिंग और डिजाइन उनकी पर्सनैलिटी के साथ पूरी तरह मेल खाता था। यह बताता है कि पारंपरिक परिधान को मॉडर्न टच देकर भी स्टाइलिश लुक पाया जा सकता है।

ज्वेलरी का क्लासी टच

श्रद्धा कपूर ने अपने लुक को और खास बनाने के लिए कानों में झुमके और गले में छोटा सा नेकलेस पहना हुआ था। भारी गहनों के बजाय उन्होंने हल्की ज्वेलरी को चुना, जिससे उनका लुक काफी सुंदर लगा। यह स्टाइल उन लड़कियों के लिए परफेक्ट है जो ग्रेसफुल ज्वेलरी पसंद करती हैं।

श्रद्धा के जरिए लीजिए फैशन टिप्स

श्रद्धा कपूर का यह मराठी स्टाइल इस बात का सबूत है कि खूबसूरत दिखने के लिए हमेशा हेवी मेकअप और हैवी ज्वेलरी की जरूरत नहीं होती। सादगी और परंपरा के मेल से भी आप बेहद आकर्षक लग सकती हैं।

क्यों है यह लुक खास?

  • मराठी स्टाइल की खूबसूरत साड़ी।
  • सिंपल हेयरस्टाइल।
  • हल्की ज्वेलरी का परफेक्ट चुनाव।
  • कल्चर और मॉडर्न टच का बैलेंस।

पल्लू की स्टाइलिंग पर ध्यान दें: मराठी साड़ी का पल्लू सामने लाने या साइड पर लटकाने का स्टाइल सबसे खास होता है। पल्लू को स्लीक और हल्का ड्रेप करें, ताकि यह आपके लुक को एलिगेंट और ट्रेंडी बनाए।

सिंपल और खूबसूरत ब्लाउज चुनें: श्रद्धा कपूर की तरह साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज चुनें।

ज्यादा एम्ब्रॉइडरी वाले ब्लाउज की जगह सादगी और कट की खूबसूरती दिखाने वाले ब्लाउज पहनें।

आभूषणों में सादगी रखें: बड़े भारी गहनों की जगह झुमके और छोटा नेकलेस पहनें।

माथे पर मांग टिका या छोटी बिंदी लगाकर ट्रेडिशनल टच दें। आप चाहें तो मराठी नथ भी पहन सकती हैं।

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का मराठी लुक हर किसी के लिए फैशन इंस्पिरेशन हैं। चाहे शादी हो, त्योहार हो या कोई फैमिली फंक्शन, इस तरह का स्टाइल आपको भीड़ से अलग और बेहद खास बना सकता है। श्रद्धा ने यह साबित कर दिया कि सादगी और परंपरा का संगम ही असली खूबसूरती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story