कन्नड़-तमिल विवाद: कमल हासन के समर्थन में उतरे शिव राजकुमार, बोले – 'उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा'

कन्नड़-तमिल विवाद: तमिल सुपरस्टार कमल हासन की भाषाई टिप्पणी पर विवाद गहराता जा रहा है, जिसके चलते उनकी फिल्म 'ठग लाइफ' को बैन करने की मांग उठ रही है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब अभिनेता ने अपनी फिल्म ‘ठग लाइफ’ के प्रमोशनल इवेंट के दौरान कहा कि कन्नड़ तमिल से उत्पन्न हुई है। इसके बाद यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई और नेटिज़न्स फिल्म को कर्नाटक में बैन करने की मांग करने लगे। अब इस विवाद पर कन्नड़ सुपरस्टार शिव राजकुमार ने कमल हासन का समर्थन करते हुए बयान दिया है।
28 मई को बेंगलुरु में 'ठग लाइफ' के ऑडियो लॉन्च के दौरान मंच से बोलते हुए शिव राजकुमार ने कहा, "कमल सर ने हमेशा कन्नड़ और बेंगलुरु के लिए गहरा सम्मान जताया है। वह हमारे शहर के बारे में गर्व से बोलते हैं। हम उन्हें देखकर बड़े हुए हैं। वह सिर्फ़ एक स्टार नहीं हैं, वह मेरी प्रेरणा रहे हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि आज सभी कन्नड़ प्रेम की बातें कर रहे हैं, लेकिन जब मुझे ऑडियो लॉन्च के लिए मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया, तब कोई विरोध क्यों नहीं हुआ? कन्नड़ के प्रति प्रेम केवल बोलने तक सीमित नहीं होना चाहिए – उसे कार्यों से सिद्ध करना चाहिए।
'कन्नड़ के लिए जान भी दे सकता हूं'- शिव राजकुमार
भावुक होते हुए शिव ने कहा, "कन्नड़ हमारी आत्मा है। यदि आवश्यक हुआ, तो मैं कन्नड़ के लिए अपनी जान भी दे सकता हूं। सिर्फ कैमरे के सामने कन्नड़ बोलने से कुछ नहीं होता, असली समर्थन तो तब दिखता है जब आप नए टैलेंट को बढ़ावा देते हैं, फिल्म इंडस्ट्री के लिए कुछ करते हैं।"
कमल हासन भी दे चुके हैं सफाई
हाल ही में कमल हासन ने भी विवाद पर सफाई देते हुए कहा था कि "मैंने जो कहा वह प्यार से कहा था। मेरे शब्दों का गलत मतलब निकाला गया। इतिहासकारों और भाषा विशेषज्ञों से मैंने भाषा का इतिहास सीखा है। मेरा कोई भी अपमान करने का इरादा नहीं था।"
उन्होंने यह भी कहा कि "राजनेता और कलाकार भाषा के विषयों पर विशेषज्ञ नहीं होते – यह काम इतिहासकारों और विद्वानों का है।"
'ठग लाइफ' में कमल और मणिरत्नम की वापसी
‘ठग लाइफ’ एक गैंगस्टर ड्रामा है, जिसमें कमल हासन और प्रसिद्ध निर्देशक मणिरत्नम 38 साल बाद फिर से साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म में त्रिशा कृष्णन, सिलंबरासन टीआर, अली फज़ल और अन्य कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। बता दें कि यह फिल्म 5 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
