Shilpa-Raj: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पहुंचे बॉम्बे हाईकोर्ट, 60 करोड़ की ठगी केस में रखी बड़ी मांग

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला रद्द करने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया।
Shilpa-Raj Kundra Fraud case: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सोमवार को दंपति ने अपने खिलाफ दर्ज ₹60 करोड़ की ठगी के मामले को रद्द कराने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की। यह मामला मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) द्वारा दर्ज किया गया था। केस में जांच के दौरान कई बयान सामने आए हैं जिसमें राज का कहना है कि 'ये मामला व्यावसायिक विवाद का है, न कि आपराधिक साजिश का'।
कोर्ट से मांगी राहत
याचिका में दंपति ने न केवल एफआईआर को रद्द करने की मांग की है, बल्कि पुलिस को यह निर्देश देने का भी अनुरोध किया है कि जब तक इस मामले की सुनवाई पूरी नहीं होती, तब तक उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई न की जाए और चार्जशीट दाखिल न की जाए।
याचिका की सुनवाई जस्टिस चंद्रशेखर और न्यायमूर्ति गौतम अंकलाड की बेंच ने की। अदालत ने शिल्पा और राज को निर्देश दिया कि वे अपनी याचिका की प्रति शिकायतकर्ता दीपक कोठारी को सौंपें। अब इस मामले की अगली सुनवाई 20 नवंबर को होगी।
शिल्पा और राज पर क्या हैं आरोप?
शिकायतकर्ता दीपक कोठारी ने आरोप लगाया है कि 2015 से 2023 के बीच शिल्पा और राज कुंद्रा ने उन्हें अपनी कंपनी 'बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड' में निवेश करने के लिए उकसाया था। उन्होंने करीब ₹60 करोड़ का निवेश किया, लेकिन आरोप है कि इन पैसों का उपयोग दंपति ने अपने निजी लाभ के लिए किया।
शिल्पा और राज कुंद्रा ने आरोपों पर क्या कहा?
कपल ने अदालत में कहा कि यह एफआईआर झूठे और भ्रामक तथ्यों पर आधारित है और इसे दुर्भावनापूर्ण इरादे से दाखिल किया गया है ताकि उनसे जबरन धन वसूला जा सके।
शिल्पा शेट्टी ने अपने हलफनामे में कहा कि वह कंपनी के दैनिक संचालन में शामिल नहीं थीं और केवल एक सीमित अवधि तक उससे जुड़ी थीं, जिससे बाद में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। राज कुंद्रा और शिल्पा ने कहा कि यह मामला व्यावसायिक विवाद का है, न कि आपराधिक साजिश का।
उन्होंने यह भी बताया कि 2016 की नोटबंदी और उससे बिगड़ी आर्थिक अस्थिरता के कारण उनकी कंपनी दिवालिया हुई, जिससे कैश-बेस्ड कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ।
