Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर ₹60 करोड़ की ठगी का आरोप; EOW ने दर्ज किया केस

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर ₹60 करोड़ की ठगी का आरोप, EOW ने दर्ज किया केस
X

राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी पर एक बिजनेसमैन ने धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं।

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर 60.4 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगा है। आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Shilpa Shetty- Raj Kundra Fraud Case: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति व बिजनेसमैन राज कुंद्रा का नाम एक बार फिर सुर्खियों में है। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ 60.4 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में केस दर्ज किया है। मुंबई कए एक बिजनेसमैन ने उनपर आरोप लगाए हैं जिसमें कहा गया है कि स्टार कपल ने उनके दिए गए पैसों का गलत इस्तेमाल किया।

क्या है मामला

शिकायतकर्ता दीपक कोठारी का आरोप है कि उन्होंने 2015 से 2023 के बीच, शिल्पा और राज की कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड के बिज़नेस विस्तार के लिए करोड़ों रुपये निवेश किए। लेकिन यह रकम बिजनेस में लगाने के बजाय निजी खर्चों में लगा दी गई। ये कंपनी लाइफस्टाइल उत्पादों का प्रचार करती थी और एक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म चलाती थी।

शुरुआती जांच के बाद, जुहू पुलिस ने इस मामले को EOW को सौंप दिया क्योंकि इसमें 10 करोड़ रुपये से अधिक की रकम शामिल थी।

शिल्पा-राज पर लगाए आरोप

कोठारी ने शिकायत में कहा कि शुरुआत में आरोपी पक्ष ने 12% ब्याज दर पर 75 करोड़ रुपये का लोन मांगा था। बाद में, टैक्स बचाने के नाम पर इसे 'निवेश' के रूप में देने के लिए कहा गया और मासिक रिटर्न के साथ मूलधन वापस करने का वादा किया गया। अप्रैल 2015 में कोठारी ने 31.9 करोड़ रुपये एक शेयर सब्सक्रिप्शन एग्रीमेंट के तहत दिए, और सितंबर 2015 में 28.53 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश किया।

अप्रैल 2016 में पर्सनल गारंटी देने के बाद, शिल्पा ने उसी साल सितंबर में कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया। FIR में यह भी दर्ज है कि 2017 में कंपनी दिवालिया हालत में चली गई, जबकि एक बाकी एग्रीमेंट का भुगतान भी नहीं किया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आगे की जानकारी जांच पूरी होने पर साझा की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story