60 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला: शिल्पा शेट्टी से EOW ने की साढ़े 4 घंटे पूछताछ, बैंक डिटेल्स किए जब्त

Shilpa Shetty (photo- Instagram)
Shilpa Shetty 60 crore scam case: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के एक मामले में जांच चल रही है। इस सिलसिले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने शिल्पा शेट्टी से करीब साढ़े चार घंटे तक पूछताछ की। जांच राज कुंद्रा के बयानों के आधार पर की जा रही है जिसमें उन्होंने 60 करोड़ रुपए में से पैसे ट्रांसफर करने वाले लोगों के नाम उजागर किए थे।
Mumbai, Maharashtra | Officials of EoW (Economic Offences Wing) questioned actor Shilpa Shetty for about four and a half hours in connection with allegedly cheating a businessman out of Rs 60 Crores. Statements of five people, including Shilpa Shetty's husband d Raj Kundra, have…
— ANI (@ANI) October 7, 2025
शिल्पा शेट्टी के बैंक डिटेल्स खंगाल रहे अधिकारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पूछताछ के दौरान शिल्पा शेट्टी ने अपने बैंक खातों से जुड़ी जानकारी EOW अधिकारियों को सौंपी। यह बैंक अकाउंट उनके ऐडवर्टाइजिंग कंपनी से संबंधित बताया जा रहा है, जिसमें कथित रूप से संदेहास्पद लेन-देन हुए हैं। अधिकारियों ने शिल्पा से दस्तावेज़ भी लिए हैं, जिनकी अब जांच की जा रही है।
क्या है मामला?
EOW को शक है कि राज कुंद्रा ने ठगी की कुल राशि में से करीब 15 करोड़ रुपये शिल्पा शेट्टी की कंपनी के खाते में ट्रांसफर किए हैं। अधिकारियों की टीम इस फंड ट्रांसफर के शक और इसके उपयोग की जांच कर रही है। इस मामले में अब तक राज कुंद्रा समेत 5 लोगों के बयान दर्ज हो चुके हैं।
विदेशी यात्रा पर रोक
हाल ही में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर 2 से 5 अक्टूबर के बीच फुकेत (थाईलैंड) यात्रा की अनुमति मांगी थी। उनका कहना था कि ट्रैवल और होटल की बुकिंग पहले से हो चुकी है। लेकिन कोर्ट ने उनकी यह याचिका खारिज कर दी।
याचिका में उनके वकीलों निरंजन मुंदरगी और केरल मेहता ने दलील दी कि 2021 में दर्ज मामले के बावजूद शिल्पा और राज कई बार विदेश यात्रा कर चुके हैं और हर बार जांच में सहयोग करते हुए लौटे हैं। इसलिए उन्हें यात्रा की अनुमति मिलनी चाहिए। हालांकि, कोर्ट ने वर्तमान जांच की गंभीरता को देखते हुए अनुमति देने से इनकार कर दिया।
