Shilpa Shetty Pink Saree: पिंक साड़ी में छाईं एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, हर नजर उन पर टिकी

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने पहनीं खूबसूरत पिंक साड़ी
X

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का ट्रेडिशनल लुक (Image: varinder chawla/instagram 

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी गुलाबी रंग की साड़ी में काफी खूबसूरत नजर आईं, जिसे देखकर फैंस दीवाने हो गए। इसी बीच जानिए उनके इस आउटफिट और न्यूड मेकअप की खास बातें।

जब बात हो फैशन की तो बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा शिल्पा शेट्टी का नाम सबसे ऊपर आता है। वो सिर्फ फिटनेस के लिए ही नहीं, बल्कि अपने शानदार स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं। चाहे वेस्टर्न आउटफिट हो या पारंपरिक साड़ी, शिल्पा हर लुक को कुछ इस तरह कैरी करती हैं कि फैंस देखते रह जाते हैं।

हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने एक खूबसूरत पिंक साड़ी में जब शिरकत की, तो हर किसी की नजरें बस उन्हीं पर टिक गईं। उनका यह लुक न सिर्फ एलिगेंट था, बल्कि मॉडर्न स्टाइल और ट्रेडिशनल ग्रेस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन भी। आइए जानते हैं इस लुक में खास क्या था और कैसे आप भी शिल्पा से इंस्पिरेशन लेकर अपने स्टाइल में चार चांद लगा सकती हैं।

पिंक साड़ी में दिखीं बेहद ग्रेसफुल

शिल्पा ने जो साड़ी पहनी थी, वह नर्म पिंक शेड में थी जो हर स्किन टोन पर खिलती है। साड़ी का फैब्रिक हल्का और फ्लोई था, जिससे चलते हुए उसमें एक अलग ही रॉयल फील नजर आ रही थी। साड़ी पर बारीक वर्क था जो उसे सिंपल होने के साथ-साथ खास भी बना रहा था। इस तरह की साड़ी आप डिनर पार्टी या फेस्टिव मौकों पर पहन सकती हैं, जहां कम मेहनत में क्लासी लुक पाना हो।

खुले बालों में झलकता क्लासिक लुक

शिल्पा ने हमेशा की तरह इस बार भी अपने बालों को खुला रखा, जिसे उन्होंने साइड पार्टिशन के साथ स्टाइल किया था। बालों की वेव्स और नैचुरल टेक्सचर ने उनके पूरे लुक को और भी ग्लैमरस बना दिया। यह हेयरस्टाइल उन लोगों के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है जो पारंपरिक लुक के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहते लेकिन स्टाइलिश दिखना भी चाहते हैं।

ज्वेलरी में सिंपल इयररिंग और रिंग्स

शिल्पा के ज्वेलरी सिलेक्शन की बात करें तो उन्होंने बड़े लेकिन एलिगेंट इयररिंग्स पहने थे, जो उनके चेहरे के साथ खूबसूरती से मैच हो रहे थे। साथ ही उन्होंने हाथों में एक-दो स्लीक फिंगर रिंग्स पहन रखी थीं। अगर आप भी अपने आउटफिट को फोकस में रखना चाहती हैं, तो शिल्पा की तरह लाइट ज्वेलरी चुनना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

न्यूड मेकअप और पिंक टोन का परफेक्ट बैलेंस

शिल्पा का मेकअप इस बार भी उनकी साड़ी की ही तरह सॉफ्ट और एलिगेंट रहा। उन्होंने न्यूड टोन की लिपस्टिक, हल्का ब्लश और बेसिक आईमेकअप का चयन किया जो उनकी नैचुरल खूबसूरती को उभार रहा था। यह मेकअप लुक खासतौर पर डे टाइम फंक्शन या हल्के आयोजनों के लिए एकदम परफेक्ट है, जहां आप ग्लैमरस भी दिखना चाहें और सहज भी।

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का यह पिंक साड़ी लुक एक बार फिर साबित करता है कि सादगी में ही असली खूबसूरती होती है। बिना हैवी एक्सेसरीज या ओवरडन मेकअप के भी आप कैसे परफेक्ट और रॉयल दिख सकती हैं, यह शिल्पा ने बखूबी दिखाया। अगर आप भी आने वाले किसी फंक्शन के मौके पर कुछ एलिगेंट पहनने का सोच रही हैं, तो शिल्पा का यह लुक आपके लिए बेस्ट इंस्पिरेशन हो सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story