शिल्पा शेट्टी पहुंचीं बॉम्बे हाई कोर्ट: मांगी पर्सनालिटी राइट्स की सुरक्षा; एक्ट्रेस के मॉर्फ्ड, डीपफेक कंटेट थे वायरल

शिल्पा शेट्टी ने अपनी पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की
X

Shilpa Shetty (photo- Instagram

फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अपनी तस्वीरों और पहचान के अवैध इस्तेमाल के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उनके नाम और फोटो के दुरुपयोग और मॉर्फ्ड कंटेंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए उन्होंने यह कानूनी कदम उठाया है।

Shilpa Shetty: बॉलीवुड सेलेब्स अपनी पर्सनालिटी राइट्स को लेकर सजह हो चुके हैं। ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, करण जौहर, अमिताभ बच्चन के बाद अब अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने भी अपनी पर्सनालिटी राइट्, की सुरक्षा के लिए कानूनी कदम उठाया है।

शिल्पा ने अपनी फोटो, नाम और पहचान के गलत इस्तेमाल के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। हाल के दिनों में कई वेबसाइट्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शिल्पा की फोटो और वीडियो बिना अनुमति के इस्तेमाल किए जाने के मामले सामने आए हैं। इसके अलावा, अभिनेत्री से जुड़े कई मॉर्फ्ड और डीपफेक कंटेंट भी वायरल हो रहे थे, जिसके कारण उन्होंने कानूनी कदम बढ़ाया।

'शिल्पा के नाम, फोटो का गलत इस्तेमाल हो रहा'

शिल्पा की ओर से दाखिल यह याचिका उनकी वकील सना रईस खान ने दायर की है। खान ने बताया, “शिल्पा शेट्टी ने वर्षों की मेहनत से अपनी पहचान और प्रतिष्ठा बनाई है। किसी भी व्यक्ति या संस्था को उनकी अनुमति के बिना उनके नाम या तस्वीर का व्यावसायिक इस्तेमाल करने का कोई अधिकार नहीं है। इस तरह बिना इजाज़त की गई कमाई उनकी गरिमा और मेहनत का सीधा अपमान है। हमने हाई कोर्ट में यह याचिका इसलिए दायर की है ताकि उनकी पहचान के व्यावसायिक दुरुपयोग पर रोक लगाई जा सके।”

कई फिल्मी हस्तियां कर चुके कोर्ट का रुख


हाल के महीनों में अनेक कलाकार जैसे- ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन, करण जौहर, ऋषभ शेट्टी, जया बच्चन, ऋतिक रोशन और अक्किनेनी नागार्जुन ने भी अपनी पर्सनैलिटी राइट्स की रक्षा के लिए अदालतों का सहारा लिया है। बॉम्बे हाई कोर्ट पहले भी कई सितारों के पक्ष में आदेश जारी कर चुका है, जिसमें उनकी आवाज़, तस्वीर और नाम के अनाधिकृत इस्तेमाल पर रोक लगाई गई है।

क्या हैं पर्सनैलिटी राइट्स?

पर्सनैलिटी राइट्स किसी भी व्यक्ति के उस कानूनी अधिकार को होते हैं, जिसके तहत वह अपनी पहचान से जुड़े पहलुओं- जैसे नाम, तस्वीर, आवाज़, हस्ताक्षर या उनकी पहचान के सार्वजनिक और व्यावसायिक उपयोग पर नियंत्रण रखता है।

इन्हें दो मुख्य हिस्सों में बांटा जाता है:

राइट ऑफ पब्लिसिटी – किसी भी व्यक्ति, खासकर सेलिब्रिटी, के नाम या चेहरे का बिना अनुमति विज्ञापन या व्यापारिक लाभ के लिए इस्तेमाल करने से सुरक्षा प्रदान करता है।

राइट टू प्राइवेसी – निजी जीवन में हस्तक्षेप, डीपफेक, मॉर्फ्ड इमेज, फर्जी एंडोर्समेंट या भ्रामक कंटेंट से बचाव करता है।

डिजिटल युग में डीपफेक और एआई-जनरेटेड कंटेंट के बढ़ते इस्तेमाल के चलते सेलिब्रिटीज़ के लिए पर्सनैलिटी राइट्स की रक्षा पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story