shilpa shetty raid: शिल्पा शेट्टी के घर इनकम टैक्स रेड की खबरों पर वकील का बड़ा बयान, जानें क्या कहा

शिल्पा शेट्टी का नाम 60 करोड़ रुपए की कथित धोखाधड़ी के आरोप में सामने आया है। (Photo- Instagram)
Shilpa shetty 60 crore fraud case: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के कथित 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) जांच में जुटी है। गुरुवार को खबरें आईं थीं कि शिल्पा के मुंबई स्थित घर पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी। हालांकि उनके वकील ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है। अभिनेत्री की ओर से जारी आधिकारिक बयान में साफ किया गया है कि शिल्पा शेट्टी के घर किसी भी तरह की आयकर छापेमारी नहीं हुई है और जो प्रक्रिया हुई, वह महज नियमित जांच का हिस्सा थी।
गुरुवार, 18 दिसंबर को शिल्पा शेट्टी की ओर से उनके वकील एडवोकेट प्रशांत पाटिल ने बयान जारी करते हुए कहा कि मीडिया में फैलाई जा रही रेड की खबरें पूरी तरह गलत हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इनकम टैक्स विभाग द्वारा की गई कार्रवाई केवल सामान्य फॉलो-अप वेरिफिकेशन थी, जिसे गलत तरीके से ‘रेड’ बताया जा रहा है।
बयान में कहा गया, “मेरी क्लाइंट शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के खिलाफ किसी भी प्रकार की इनकम टैक्स रेड नहीं हुई है। आयकर अधिकारी केवल रूटीन वेरिफिकेशन के लिए आए थे, जिसे अनावश्यक रूप से तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है।”

EOW केस से जोड़ना बताया भ्रामक
वकील ने इन खबरों को आर्थिक अपराध शाखा (EOW) के कथित ₹60 करोड़ के धोखाधड़ी मामले से जोड़ने को भी गलत और शरारतपूर्ण बताया। उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी व्यक्ति या संस्था इस मामले को जानबूझकर गलत तरीके से पेश कर रही है, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रशांत पाटिल ने कहा कि इनकम टैक्स की प्रक्रिया का EOW केस से कोई लेना-देना नहीं है और इस तरह की अफवाहें फैलाना दुर्भावनापूर्ण है।
गौरतलब है कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इनकम टैक्स विभाग ने शिल्पा शेट्टी के मुंबई स्थित घर पर छापेमारी की है। साथ ही यह भी कहा गया कि 17 दिसंबर को मुंबई के दादर इलाके में स्थित बास्टियन रेस्टोरेंट, जिसमें शिल्पा की हिस्सेदारी है, और बेंगलुरु में भी तलाशी ली गई।

धोखाधड़ी के आरोपों पर भी दी सफाई
इससे पहले शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने ₹60 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में उन पर लगाए गए आरोपों को भी बेबुनियाद बताया था। शिल्पा ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए कहा था कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को बिना किसी कानूनी आधार के आपराधिक रंग दिया जा रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि मामले को रद्द कराने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की जा चुकी है और मामला फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन है।
क्या है पूरा मामला?
यह केस 14 अगस्त को मुंबई में दर्ज किया गया था। आरोप है कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा, जो कभी ‘बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड’ नामक कंपनी के निदेशक थे, ने कारोबारी दीपक कोठारी से करीब ₹60 करोड़ की राशि निवेश के नाम पर ली। शिकायतकर्ता के अनुसार, यह रकम बिजनेस में लगाने के बजाय निजी इस्तेमाल में लाई गई।
