Shilpa Shetty Restaurant: बंद नहीं होगा शिल्पा शेट्टी का रेस्टोरेंट, खुलेंगे बैस्टियन बांद्रा के दो नए आउटलेट

बंद नहीं होगा शिल्पा शेट्टी का रेस्टोरेंट, बैस्टियन बांद्रा के खुलेंगे दो नए आउटलेट
X

शिल्पा शेट्टी ने अपने रेस्टोरेंट को लेकर नई जानकारी दी।

शिल्पा शेट्टी ने बताया है कि उनका रेस्टोरेंट बैस्टियन बांद्रा बंद नहीं हो रहा है बल्कि नई जगह शिफ्ट हो रहा है। उन्होंने वीडियो के जरिए बड़ा अपडेट दिया।

Shilpa Shetty Restaurant: बॉलीवुड की स्टाइलिश डीवा शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में अपने फेमस रेस्टोरेंट बैस्टियन को लेकर एक ऐसा ऐलान किया, जिससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। उन्होंने बताया कि उनका बांद्रा में स्थित बैस्टियन रेस्टोरेंट बंद होने जा रहा है। इस खबर के सामने आने से लोग और सेलेब्स चिंता में पड़ गए क्योंकि ये मुंबई का बहतरीन हैंगआउट प्लेस माना जता है। अब शिल्पा ने बताया है कि उनका रेस्टोरेंट बंद नहीं हो रहा बल्कि नई जगह पर शिफ्ट हो रहा है। इसी के साथ दो नए रेस्टोरेंट भी लॉन्च होने वाले हैं।

शिल्पा ने वीडियो जारी कर दी सफाई

शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर बताया कि उन्हें लोगों के कॉल्स आ रहे हैं। वह वीडियो में फोन पर बात करते हुए कहती हैं- “नहीं, मैं बैस्टियन बंद नहीं कर रही हूं। 4450 कॉल्स! लेकिन एक बात तय है, बैस्टियन के लिए बहुत प्यार है। लेकिन इस प्यार को टॉक्सिक मत बनाओ यार।”

उन्होंने आगे बताया कि बास्टियन की जगह अब एक नया रेस्टोरेंट खुलेगा, और बास्टियन भी एक नए अंदाज में दूसरी जगह शिफ्ट हो रहा है।

दो नए रेस्टोरेंट्स का ऐलान

शिल्पा ने कहा- “हम बांद्रा के बैस्टियन की जगह एक नया साउथ इंडियन रेस्टोरेंट Amakai शुरू कर रहे हैं, जिसमें प्योर मैंगलोरियन फूड मिलेगा। और जुहू में हम खोल रहे हैं बैस्टियन बीच क्लब।”

सेलेब्स का फेवरेट स्पॉट है बैस्टियन

बैस्टियन मुंबई के बांद्रा में स्थित है। इसकी शुरुआत 2016 में हुई थी जिसकी ओनर शिल्पा शेट्टी हैं। यह रेस्टोरेंट लंबे समय से बॉलीवुड सितारों की पसंदीदा जगह रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story