Shilpa Shetty Cool Look: व्हाइट टी-शर्ट में शिल्पा का क्वीन लुक, लड़कियां ले सकती हैं टिप्स

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का कूल लुक (Image: varinder chawla)
एयरपोर्ट फैशन का ट्रेंड इन दिनों जितना चर्चा में है, उतना ही ग्लैमरस भी हो चला है। बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेज़ जब एयरपोर्ट पर नजर आती हैं, तो उनके लुक्स सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो जाते हैं। स्टाइल, कम्फर्ट और एटीट्यूड, जब ये तीनों एक साथ मिलते हैं, तो बनता है परफेक्ट एयरपोर्ट लुक।
हाल ही में ऐसी ही एक झलक देखने को मिली जब फिटनेस क्वीन और बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी एयरपोर्ट पर अपने बेहद कूल अंदाज में नजर आईं। बता दें, शिल्पा शेट्टी का एयरपोर्ट लुक हमेशा से ही लोगों के लिए इंस्पिरेशन रहा है। इस बार उन्होंने अपने सिंपल और स्टाइलिश लुक के जरिए फिर से सबका ध्यान खींचा।
उन्होंने सफेद रंग की एक सिंपल टी-शर्ट पहनी हुई थी, जिस पर “QUEEN” लिखा हुआ था। इस कैजुअल टी-शर्ट को उन्होंने ब्लू डेनिम जींस के साथ पहना था, जो उनके लुक को और भी ज्यादा फ्रेश और यूथफुल बना रहा थे।
चेहरे पर हल्की मुस्कान नजर आईं
शिल्पा ने अपने बालों को खुला छोड़ा था, जो उनके चेहरे पर खूबसूरती से गिर रहे थे और उन्हें एक नैचुरल ग्लो दे रहे थे। आंखों पर काला चश्मा और चेहरे पर हल्की मुस्कान, इन सबने उनके पूरे एयरपोर्ट लुक को एकदम परफेक्ट बना दिया था। उनका यह लुक साफ दिखाता है कि, अगर आप सही कपड़े पहनें, तो आपको जरूरत नहीं कि बहुत सारा एक्सपेरिमेंट किया जाए। एक सिंपल व्हाइट टी-शर्ट, क्लासिक ब्लू जींस, खुले बाल और स्टाइलिश चश्मा ही आपको स्टाइल क्वीन बना सकता है।
कॉलेज गर्ल्स के लिए फैशन टिप्स
शिल्पा का यह लुक खासकर उन लोगों के लिए प्रेरणादायक है, जो कम समय में ट्रेंडी और कम्फर्टेबल दिखना चाहते हैं। यह फैशन टिप्स कॉलेज गर्ल्स और यहां तक कि ट्रैवलिंग करने के लिए परफेक्ट है। आप भी चाहें तो इस तरह का लुक बड़ी आसानी से पहन सकती हैं। बस एक व्हाइट टी-शर्ट, अच्छी फिटिंग वाली जींस और बेसिक एक्सेसरीज़ जैसे स्नीकर्स को शामिल कीजिए और देखिए कैसे आपका पूरा लुक बदल जाएगा।
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने एक बार फिर यह बता दिया कि, क्लासिक लुक कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। उनका यह एयरपोर्ट लुक कम्फर्ट और स्टाइल का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है। अगर आप भी अपने स्टाइल स्टेटमेंट को बदलने का मन बना रही हैं तो शिल्पा से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
