शिल्पा शेट्टी की ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस ने सोशल मीडिया का बढ़ाया तापमान, देखिए बोल्ड लुक

शिल्पा शेट्टी की ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस ने सोशल मीडिया का बढ़ाया तापमान, देखिए बोल्ड लुक
X
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में तहलका मचा दिया है। जानिए उनके ग्लैमरस और बोल्ड लुक की पूरी डीटेल।

बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी हर बार जब रेड कारपेट पर कदम रखती हैं तो मानो फैशन वर्ल्ड में एक नया तूफान ला देती हैं। उनका स्टाइल न सिर्फ बोल्ड होता है, बल्कि उसमें एक शाही एलिगेंस भी झलकता है। दरअसल, एक इवेंट में शामिल होने पहुंचीं शिल्पा ने अपने लेटेस्ट लुक से यह साबित कर दिया कि क्यों उन्हें फैशन आइकन कहा जाता है। क्लासिक ब्लैक एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन में उनका क्रॉप्ड जैकेट और लॉन्ग स्कर्ट वाला लुक इतना बोल्ड था कि जिसने भी देखा, बस देखता ही रह गया। तो चलिए, जानते हैं उनके इस ग्लैमरस लुक की बारे में...

बता दें, बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री और फिटनेस की मिसाल शिल्पा शेट्टी हमेशा अपने लुक्स और फैशन चॉइसेज़ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जब वे एक इवेंट में शामिल हुईं। इस दौरान उनका ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट इतना बोल्ड लगा कि, हर किसी की नजरें उन पर ही टिक गईं।

शिल्पा का क्रॉप जैकेट

शिल्पा ने जो क्रॉप्ड जैकेट पहनी थी, वह खास तौर पर ध्यान खींचने वाली थी। यह जैकेट हाई नेक कॉलर के साथ आई थी, जिसमें फुल स्लीव्स और दो पॉकेट्स थे। साथ ही इस टॉप की सबसे खास बात यह थी कि, यह शिल्पा की टोन्ड कमर को खूबसूरती से हाईलाइट कर रहा था और उनका ओवरऑल लुक एक दम मॉडर्न और स्टाइलिश लग रहा था।

शिल्पा की लॉन्ग स्कर्ट

अब बात करते हैं उनकी स्कर्ट की, जिसने वाकई में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। ब्लैक एंड व्हाइट कलर में यह लॉन्ग स्कर्ट लो-वेस्ट स्टाइल में पहनी गई थी। इसका डिजाइन काफी यूनीक था, इसमें शुरुआत हुई एक व्हाइट शर्ट कॉलर से, जो नीचे की तरफ एक उल्टा फैशन स्टेटमेंट बना रहा था। स्कर्ट के बीचोंबीच लगा गोल्डन बटन भी खूबसूरत लग रहा था।

शिल्पा के इस लुक को उनके एक्सेसरीज ने और भी शानदार बना दिया। उन्होंने गोल्डन राउंड ईयररिग्स पहने थे, जो एक दम स्टेटमेंट पीस की तरह दिख रहे थे। उनके हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने साइड से मांग निकालकर बालों को पीछे की तरफ बांधा हुआ था। ताकि गर्मी से बचा जा सके।

सबसे दिलचस्प बात यह थी कि उन्होंने अपने लिप्स पर व्हाइट नेल पॉलिश जैसी फिनिश दी थी, जो एक बोल्ड लुक दे रही थी। कुल मिलाकर, शिल्पा का यह लुक फैशन लवर्स के लिए एक इंस्पिरेशन है, साथ ही कुछ नया यानी हटकर है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story