Shefali Jariwala: क्या थी शेफाली जरीवाला की आखिरी इच्छा? कहा था- 'मरते दम तक कांटा लगा...' देखें Viral Video

अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 42 की उम्र में नधन हो गया।
Shefali Jariwala Viral Video: साल 2002 के सुपरहिट म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से रातों-रात मशहूर हुईं अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का शुक्रवार देर रात कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। महज 42 साल की एक्ट्रेस की अचानक मृत्यु ने न सिर्फ उनके परिवार को, बल्कि पूरे मनोरंजन जगत को गहरे सदमे में डाल दिया है।
इस बीच, सोशल मीडिया पर शेफाली का एक पुराना इंटरव्यू वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह 'कांटा लगा गर्ल' के टैग को लेकर अपने जज्बात साझा करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में वह अपनी आखिरी इच्छा जाहिर करती दिख रही हैं। वीडियो में वह 'बिग बॉस 13' में उनके साथ नजर आ चुके को-कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा से बातचीत कर रही हैं।
90's crush, always remembered🙏#ShefaliJariwala pic.twitter.com/VNxwEkv3ui
— Pranjul Sharma (@pranjultweet) June 27, 2025
वीडियो में पारस शेफाली से पूछते हैं कि क्या उन्हें कभी 'कांटा लगा गर्ल' कहे जाने से परेशानी होती है? इस पर मुस्कराते हुए शेफाली जवाब देती हैं, "कभी नहीं। पूरी दुनिया में सिर्फ एक ही 'कांटा लगा गर्ल' है – और वो मैं हूं। मुझे ये टैग बहुत पसंद है और मैं चाहती हूं कि जब तक जिंदा हूं, लोग मुझे इसी नाम से जानें।"
उनकी इस बात को आज उनके फैंस भावुक होकर याद कर रहे हैं। शेफाली का यही आत्मविश्वास और अपनी पहचान को लेकर गर्व, उन्हें खास बनाता था।
शेफाली के निधन से भावुक हुए पति पराग त्यागी, मां का हाल बेहाल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, देर रात कार्डियक अरेस्ट के बाद शेफाली को बेलव्यू अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के बाहर उनके पति और अभिनेता पराग त्यागी टूटे हुए नजर आए, वहीं उनकी मां की हालत बदहाल नजर आई। परिवार के चेहरे पर गहरे दुख और स्तब्धता साफ नजर आ रही थी।
सेलेब्रिटी ने दी श्रद्धांजलि
मनोरंजन जगत के कई नामी सितारों ने सोशल मीडिया पर शेफाली को श्रद्धांजलि दी है। अभिनेता अली गोनी, गायक मीका सिंह, एक्ट्रेस रश्मि देसाई, हिमांशी खुराना और अन्य कलाकारों ने भी शेफाली की ऊर्जा, मुस्कान और उनके योगदान को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
