शेफाली जरीवाला ने 20 साल की उम्र में किया बोल्ड गाना: रातों-रात 'कांटा लगा' ने मचाया बवाल; फीस मिली सिर्फ ₹7 हजार

Shefali Jariwala got Rs 7,000 fee for starring in Kaanta Laga video
X
अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया।
42 वर्षीय मशहूर अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की शुक्रवार रात का कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। उन्हें 2002 में 'कांटा लगा' गाने से अपार लोकप्रियता हासिल हुई थी।

Shefali Jariwala Kanta Laga Song: 90 के दशक की मशहूर म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से घर-घर में पहचान बनाने वाली अभिनेत्री शेफाली जरीवाला इस दुनिया में नहीं रहीं। शुक्रवार रात कार्डिय अरेस्ट से उनका निधन हो गया। 42 साल की शेफाली जरीवाला की मौत की खबर से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री सक्ते में हैं। उनका मशहूर गाना 'कांटा लगा' 90 के दशक में इस कदर हिट हुआ की देश ही नहीं बल्कि विदेशों के नाइट क्लब्स में भी इसकी धूम रही। तो वहीं इस गाने से शेफाली की जिंदगी बदल गई।

एक गाने ने दिलाई पॉपुलैरिटी
शेफाली की इस ग्लैमर जर्नी की शुरुआत बेहद साधारण थी। जब उन्होंने ‘कांटा लगा’ गाना पहली बार सुना, तब वह एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट थीं। उनके घर में पढ़ाई को ही सबसे अधिक महत्व दिया जाता था, और कला की दुनिया से उनका कोई वास्ता नहीं था। लेकिन उनके दिल में एक छोटी-सी ख्वाहिश थी कि वो खुद को एक बार टीवी स्क्रीन पर देखना चाहती हैं।

'कांटा लगा' से मिला ब्रेक पर पेमेंट मिली बहुत कम
शेफाली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उस समय कांटा लगा म्यूजिक वीडियो के लिए उन्हें केवल 7,000 रुपये की फीस मिली थी। उन्होंने माना कि एक कॉलेज स्टूडेंट के लिए ये रकम बड़ी थी। इसके जरिए उन्हें खुद कमाने की खुशी, और अपने सपने को हकीकत में बदलने की शुरुआत मिली। हालांकि, उनके पिता इस फैसले के सख्त खिलाफ थे। पहले उन्होंने अपनी मां को भरोसे में लिया, और फिर मां-बेटी ने मिलकर पिता को राजी किया। पिता ने कुछ हिचकिचाहट के बाद इजाजत दे दी– उन्हें क्या पता था कि यह फैसला उनकी बेटी को स्टार बना देगा।

‘कांटा लगा’ से मिली अपार सफलता
इस गाने ने शेफाली को रातों-रात स्टार बना दिया। उनका स्टाइल, डांस मूव्स और कॉन्फिडेंस लोगों को इतना भाया कि वह हर युवा दिल की धड़कन बन गईं। यह गाना सिर्फ एक हिट नहीं था, बल्कि 90 के दशक के लोगों की एक पक्की याद है।

शेफाली की पर्नल लाइफ
शेफाली ने अभिनेता पराग त्यागी से 12 अगस्त 2014 को शादी की थी। दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे और अपनी जिंदगी की झलकियां साझा करते रहते थे।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story