शेफाली जरीवाला की अंतिम यात्रा: पति पराग ने पार्थिव शरीर को दिया कंधा, बदहाल दिखीं सुनिधि चौहान, 'बिग बॉस 13' के दोस्त पहुंचे

shefali jariwala death: Last Rites Funeral, Husband Parag, Bigg boss 13 Mahira Khan
X

शेफाली जरीवाला की अंतिम यात्रा

'कांटा लगा' फेम शेफाली जरीवाला के असमय निधन से फैंस स्तब्ध है। उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था जिसके कारण 42 की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा। जानिए पूरी खबर और लाइव अपडेट।

Shefali Jariwala death Reason: 'कांटा लगा' गाने से मशहूर हुईं अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला के असमय निधन की खबर से बॉलीवुड और उनके फैंस स्तब्ध हैं। 42 साल की शेफाली को देर रात मुंबई के बेलव्यू अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शनिवार को एक्ट्रेस का कूपर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर उनके आवास पर भेज दिया गया है। उनकी अंतिम यात्रा में एंटरटेनमेंट जगत के तमाम सितारे शोक में डूबे दिखे। जानिए पूरी खबर और लाइव अपडेट।

शेफाली जरीवाला की अंतिम यात्रा में उनके पति पराग त्यागी को गहरे शोक में देखा गया। हिंदुस्तानी भाऊ उर्फ शेफाली के राखी भाई विकास फाटक ने एक्ट्रेस के पार्थिव शरीर को कंधा दिया।

सिंगर सुनिधि चौहान भी अपनी दोस्त के निधन से गहरे शोक में दिखीं।

शेफाली की मौत कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद पुलिस को कोई संदिग्ध स्थित नहीं लगी। शुक्रवार रात करीब 1 बजे मुंबई पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने उनके अंधेरी स्थित घर पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी थी। शेफाली को उनके पति पराग त्यागी और तीन अन्य लोगों ने अस्पताल पहुंचाया था। अस्पताल स्टाफ ने पुष्टि की कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी।

शेफाली जरीवाला का करियर
शेफाली जरीवाला ने 2002 में 'कांटा लगा' गाने से देशभर में लोकप्रियता हासिल की थी। कम ही लोग जानते हैं कि उन्होंने कंप्यूटर एप्लिकेशन में डिग्री ली थी और सरदार पटेल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से पढ़ाई की थी।

एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह 15 साल की उम्र में एपिलेप्सी (मिर्गी) का दौरा झेल चुकी थीं। उनके जीवन में कई उतार-चढ़ाव रहे। पहले उन्होंने म्यूज़िक डायरेक्टर हरीमीत सिंह (मीत ब्रदर्स) से शादी की, लेकिन वह रिश्ता लंबे समय तक नहीं चला। 2015 में उन्होंने अभिनेता पराग त्यागी से शादी की।

शेफाली ने ‘बिग बॉस 13’ के साथ-साथ ‘नच बलिए 5’ और ‘नच बलिए 7’ जैसे डांस रियलिटी शोज़ में भी हिस्सा लिया था।

Live Updates

  • 28 Jun 2025 6:52 PM

    अभिनेत्री शहनाज गिल भी शेफाली के अंतिम दर्शन करने पहुंचीं। बिग बॉस 13 में दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला के साथ दोनों का रिश्ता काफी यादगार रहा था। 


    एक्ट्रेस के अंतिम दर्शन के लिए उनके करीबी दोस्त भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे। बिग बॉस 13 में शेफाली के को-कंटेस्टेंट रहे आरती सिंह और माहिरा शर्मा को गहरे शोक में देखा गया। 


  • 28 Jun 2025 6:26 PM

    शेफाली जरीवाला की अंतिम यात्रा

    शेफाली जरीवाला का पार्थिव शरीर उनके आवास लाने के बाद अंतिम यात्रा की तैयारी शुरू हुई। एक्ट्रेस के पति पराग त्यागी ने शेफाली के पार्थिव शरीर को कंधा दिया। उनके साथ बिग बॉस 13 में नजर आ चुके हिंदुस्तानी भाऊ भी नजर आए। शेफाली जरीवाला हिंदुस्तानी भाऊ को राखी भाई मानती थीं। 

     


  • 28 Jun 2025 5:12 PM

    शेफाली जरीवाला का शव घर भेजा गया

    शेफाली जरीवाला की पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी हो गई है। उनका शव मुंबई स्थित उनके आवास पर लाया गया।


  • 28 Jun 2025 1:55 PM

    शेफाली जरीवाला के आवासीय परिसर में सुरक्षा गार्ड शत्रुघ्न महतो ने कहा, "मैंने शेफाली जी को नहीं देखा, उनकी कार यहां से चली गई और मैंने उनके लिए गेट खोला। यह रात के करीब 10-10:15 बजे का समय होगा... मुझे रात के करीब 1 बजे पता चला, जब किसी ने मुझे बताया कि उनका निधन हो गया है। हालांकि मुझे यकीन नहीं हुआ..."


  • 28 Jun 2025 1:48 PM

    शेफाली के साथ बिग बॉस 13 में नजर आ चुके उनके को-कंटेस्टेंट विकास फाटक उर्फ ​​हिंदुस्तानी भाऊ शनिवार सुबह कूपर अस्पताल पहुंचे जहां शेफाली का शव पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया।


  • 28 Jun 2025 1:44 PM

    फिल्ममेकर अशोक पंडित ने शेफाली के निधन पर कहा, "बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक शेफाली जरीवाला की कार्डिय अरेस्ट से हुई दुखद मौत की खबर सुनकर दुखी और स्तब्ध हूं। वह सिर्फ 42 साल की थीं। एक बहुत अच्छी इंसान, एक शानदार अभिनेत्री और इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति... यह बहुत दुखद क्षति है।"


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story