Wedding: रणबीर कपूर की हिरोइन बनने जा रही दुल्हन! शाजान पदमसी बॉयफ्रेंड संग इस दिन करेंगी शादी

Shazahn Padamsee to get married to Ashish Kanakia on this date, Wedding details
X

शाजान पदमसी कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस शाजान पदमसी जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड संग शादी रचाने जा रही हैं। उनकी वेडिंग से जुड़ी कई डीटेल्स सामने आई हैं।

Shazahn Padamsee Wedding: बॉलीवुड गलियारों में एक बार फिर शहनाई की गूंज सुनाई देगी। रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'रॉकेट सिंह' में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस शाजान पदमसी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। शाजान अपने बॉयफ्रेंड व बिजनेसमैन आशीष कनाकिया के साथ 5 जून 2025 को शादी रचाएंगी। उनकी शादी को लेकर कई सारी डीटेल्स सामने आई हैं।

जहां एक ओर शादी की तैयारियों में पारंपरिक रस्में जैसे हल्दी और संगीत शामिल हैं, वहीं कपल एक खास ब्रॉडवे-इन्सपायर्ड थीम पार्टी भी आयोजित करने जा रहा है, जो उनके प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का हिस्सा होगी। कपल के प्री-वेडिंग सेरेमनी से लेकर थीम तक, यहां जानिए सब कुछ।


थिएटर के लिए खास श्रद्धांजलि
मीडिया रिपोर्ट्स में एक सूत्र के अनुसार, एक खास इवेंट का आयोजन होगा जो शाजान के पिता, दिवंगत पद्मश्री एलीक पदमसी और उनके थिएटर की विरासत को समर्पित होगा। यह एक लाइव म्यूजिकल सेरेमनी होगी, जिसमें थिएटर को श्रद्धांजलि देते हुए रेट्रो स्टाइल परफॉर्मेंस पेश की जाएंगी।

इस खास शाम को खुद शाजान पदमसी ने अपनी बहन राएल पदमसी, मां व जानी-मानी थिएटर डायरेक्टर क्वासर के साथ मिलकर तैयार किया है। इस ब्रॉडवे नाइट में उनके थिएटर परिवार के सदस्य, करीबी दोस्त और कई अनुभवी रंगमंच कलाकार भी परफॉर्मेंस देंगे। यह आयोजन न केवल व्यक्तिगत बल्कि पेशेवर रूप से भी शाजान के लिए एक खास भावनात्मक जुड़ाव रखने वाला पल होगा।


शाजान-आशीष की लव स्टोरी
शाजान और आशीष की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। कुछ समय बाद दोनों ने डेटिंग शुरू की और नवंबर 2024 में सगाई कर ली। अब दोनों 5 जून को शादी करने जा रहे हैं। शादी के बाद कपल मुंबई में एक भव्य म्यूजिक सेरेमनी भी आयोजित करेगा, जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े सितारे और पारिवारिक सदस्य शामिल होंगे।

कौन हैं शाजान और आशीष?
शाजान पदमसी को 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर', 'दिल तो बच्चा है जी' और 'हाउसफुल 2' जैसी फिल्मों में उनके अभिनय के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में वह नील नितिन मुकेश और जैकलीन फर्नांडीज के साथ वेब सीरीज़ 'है जुनून' में नजर आई थीं। वहीं आशीष कनाकिया, MovieMax सिनेमाज़ के सीआओ और कनाकिया के डायरेक्टर हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story