Shayana Kapoor: ‘तू या मैं’ के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस शनाया कपूर का ग्रीन ड्रेस लुक, देखें तस्वीरें

एक्ट्रेस शनाया कपूर (Image: shanayakapoor02)
Shayana Kapoor: ‘तू या मैं’ के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस शनाया कपूर लगातार सुर्खियां बटोर रहीं हैं। हर बार उनका अंदाज नया, तरोताजा, और बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहा है। इस बार उन्होंने हरे रंग की ड्रेस पहनी है। इससे पहले वे ब्राउन रंग के बन पीस में नजर आईं थीं।
बता दें, शनाया कपूर ने इस पूरे लुक को काफी सिंपल रखा है। उन्होंने बहुत कम आभूषण पहने हैं, और पूरा ध्यान अपनी ड्रेस पर दिया है। यानी उन्होंने न भारी गहने पहनें, और न ज्यादा मेकअप किया है।

शनाया ने हेयरस्टाइल कैसी रखी है
शनाया के बाल कंधों तक खुले नजर आ रहे हैं। इसके अलावा चेहरे पर प्राकृतिक चमक दिख रही है। इस पूरे लुक में जो सबसे ज्यादा खास है, वो उनकी प्यारी सी मुस्कान है। इन तस्वीरों के जरिए आप देख सकते हैं कि, उनकी मुस्कुराहट ने फैंस का दिल जीत लिया है।
फैशन प्रेमियों के लिए प्रेरणा बनी शनाया
शनाया कपूर का यह लुक उन सभी लोगों के लिए प्रेरणा है, जो इस तरह की ड्रेस में सिंपल और स्टाइलिश दिखना चाहते हैं। साथ ही जिन लोगों को हरा रंग पसंद है, उनके लिए ये ड्रेस काफी खूबसूरत है। खासकर किसी खास समारोह में जानें के लिए ये ड्रेस परफेक्ट है।
पार्टी लुक के लिए बेहतरीन ड्रेस
इस ड्रेस को फिल्म के प्रचार के लिए पहन सकते हैं। इतना ही नहीं इसे पार्टी लुक के लिए भी पहना जा सकता है। अगर आप किसी पार्टी में या अपने पार्टनर के साथ घूमने जाने का प्लान कर रहीं हैं, तो इस लुक को आजमा सकती हैं।
एक्ट्रेस शनाया कपूर की हरे रंग की यह ड्रेस बहुत ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं। क्योंकि सिंपल स्टाइल, और कम मेकअप ने पूरे लुक को सुंदर बना दिया है। इसलिए आने वाले समय में उनके नए-नए अंदाज को देखने की उम्मीद की जा रही है।
