81 साल की हुईं शर्मिला टैगोर: सैफ अली खान और सोहा ने दिल्ली में मनाया जश्न, देखें Inside Photos

शर्मिला टैगोर के 81वें जन्मदिन की झलक (Photo: Soha Ali Khan- Instagram)
Sharmila Tagore Birthday: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर 8 दिसंबर को 81 साल की हो गईं। उन्होंने नई दिल्ली में अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ अपना 81वां जन्मदिन बेहद सादगी और प्यार भरे अंदाज में मनाया। इस खास मौके की झलक उनकी बेटी सोहा अली खान ने सोशल मीडिया पर साझा की, जिसमें पूरा परिवार एक साथ जश्न मनाता नज़र आया।
जश्न में सैफ अली खान और सारा अली खान भी शामिल हुए। हालांकि सैफ की पत्नी करीना कपूर खान से इस जश्न में मौजूद नहीं थीं।
शर्मिला टैगोर के बर्थडे की झलक
सोहा अली खान ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें साझा कीं। उनमें सारा, सैफ़ और सोहा- तीनों दिल्ली पहुंचे थे ताकि शर्मिला टैगोर का जन्मदिन खास बनाया जा सके। एक तस्वीर में सारा और सोहा अपनी मां के साथ रेस्तरां में पोज़ देती दिखीं, जबकि दूसरी तस्वीर में सैफ, सारा और शर्मिला क्रिसमस डेकोरेशन के सामने शाही अंदाज़ में नज़र आए।
शर्मिला की कुछ खास सहेलियां भी इस जश्न का हिस्सा बनीं। सोहा ने एक वीडियो भी साझा किया जिसमें सभी मिलकर ‘हैप्पी बर्थडे’ गाते हुए नज़र आ रहे हैं और शर्मिला दो केक चॉकलेट और वैनिला केक काटती दिख रही हैं। पोस्ट शेयर करते हुए सोहा ने लिखा, “मेरी अम्मा को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
सारा अली खान ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “हमारे परिवार की चांद और सूरज को जन्मदिन की शुभकामनाएं... लव यू बियॉन्ड वर्ड्स बड़ी अम्मा।” वहीं, करीना कपूर ने भी सासू मां को शुभकामनाए देते हुए कुछ अनदेखी पारिवारिक तस्वीरें पोस्ट कीं।
शर्मिला टैगोर की बड़े पर्दे पर वापसी
लंबे समय के अंतराल के बाद शर्मिला टैगोर ने 2025 की बंगाली फिल्म 'पुरातन' से बड़े पर्दे पर वापसी की। सुमन घोष द्वारा निर्देशित और रितुपर्णा सेनगुप्ता के प्रोडक्शन हाउस ‘भावना आज ओ काल’ के तहत बनी इस फिल्म में शर्मिला एक ऐसी मां की भूमिका निभाती हैं जिसकी याददाश्त धीरे-धीरे कम हो रही है। फिल्म में रितुपर्णा उनकी बेटी की भूमिका में हैं, जबकि इंद्रनील सेनगुप्ता और बृष्टि राय भी अहम किरदारों में दिखाई दिए। पुरातन को दर्शकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली और यह 2025 की सबसे सफल बंगाली फिल्मों में शामिल रही।
