Shanaya Kapoor: एक्ट्रेस शनाया का बोल्ड लुक, थाई-हाई स्लिट गाउन में ढाया कहर

एक्ट्रेस शनाया कपूर का बोल्ड गाउन लुक (Image: shayana kapoor/instagram
नए जमाने की फैशन क्वीन एक्ट्रेस शनाया कपूर इन दिनों आंखों की गुस्ताखियां के लिए अलग-अलग जगह जा रही हैं। इसी बीच उनका बोल्ड लुक सामने आया है. खास बात यह है कि, चाहे वो एयरपोर्ट हो, जिम लुक्स हों या फिर रेड कार्पेट, हर मौके पर अपने अंदाज से लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रहती हैं।
दरअसल, हाल ही में शनाया कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म "आंखों की गुस्ताखियां" की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं, जहां उनका लुक इंटरनेट पर छा गया। थाई-हाई स्लिट वाली गाउन में बेहद ग्लैमरस और कॉन्फिडेंट नजर आईं और कैमरा बस उन्हीं पर टिक गया।
थाई-हाई स्लिट गाउन में शनाया का स्टनिंग लुक
इस खास मौके पर शनाया कपूर ने सिल्क फिनिश वाली ऑफ-व्हाइट थाई-हाई स्लिट गाउन पहनी थी, जिसमें उनकी टोन्ड लेग्स और पावरफुल पोज़ काफी चर्चा में रहे। गाउन का डीप नेक और फिगर-हगिंग डिज़ाइन उनके लुक को और भी एलिगेंट बना रहा था।
शनाया ने इस आउटफिट को मिनिमल एक्सेसरीज और न्यूड टोन मेकअप के साथ स्टाइल किया, जिससे उनका ग्लैम फैक्टर और ज्यादा निखरकर सामने आया। खुले बालों और सटल मेकअप के साथ उनका कॉन्फिडेंस देखते ही बन रहा था।
स्क्रीनिंग में बन गईं सेंटर ऑफ अट्रैक्शन
फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान मौजूद बाकी सेलेब्स भी शनाया की खूबसूरती और ड्रेसिंग सेंस के सामने फीके नजर आए। कैमरे की हर फ्लैश शनाया पर थी और सोशल मीडिया पर उनके इस लुक की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं।
फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से कर रहीं डेब्यू
शनाया कपूर जल्द ही फिल्म "आंखों की गुस्ताखियां" के जरिए बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है और उनका कहना है कि शनाया न सिर्फ स्टाइल क्वीन हैं, बल्कि ऑन-स्क्रीन भी दमदार साबित होंगी।
फैन्स और सोशल मीडिया की प्रतिक्रियाएं
फैन्स ने शनाया के इस लुक को लेकर सोशल मीडिया पर ढेरों कॉमेंट्स किए। एक यूज़र ने लिखा, बॉलीवुड को मिली नई स्टाइल आइकन!” तो किसी ने कहा, “शनाया ने स्लिट ड्रेस में कहर ढा दिया। उनका आत्मविश्वास, पहनावे और प्रेजेंस देखकर साफ है कि शनाया आने वाले समय में न सिर्फ फैशन वर्ल्ड की फेवरेट बनेंगी, बल्कि अभिनय की दुनिया में भी छा जाएंगी।
एक्ट्रेस शनाया कपूर का ये बोल्ड और ग्रेसफुल अवतार ये साफ कर देता है कि वो फैशन के मामले में किसी से कम नहीं हैं। उनकी पहली फिल्म के रिलीज से पहले ही वो सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं। अब देखना ये होगा कि पर्दे पर भी वो अपने लुक जितना ही दमदार परफॉर्मेंस दे पाती हैं या नहीं।
