Viral Video: शाहरुख-सलमान ने 'ओ ओ जाने जाना' पर जमकर किया डांस, फैंस बोले- 'दो भाई दोनों तबाही'

'ओ ओ जाने जाना' पर जमकर थिरके शाहरुख खान और सलमान खान, वीडियो वायरल
Shahrukh-Salman Khan dance Video: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान जब भी एक साथ नज़र आते हैं, माहौल खुद-ब-खुद जादुई हो जाता है। दोनों सुपरस्टार्स की केमिस्ट्री, उनका करिश्मा और उनकी स्टार पावर का असर ऐसा है कि हर पल यादगार बन जाता है। कुछ ऐसा ही नज़ारा दिल्ली में एक प्राइवेट शादी समारोह में देखने को मिला, जहां दोनों खानों ने अपनी मौजूदगी से महफिल लूट ली।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख और सलमान स्टेज पर एक साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं। खास बात यह है कि सलमान ने जैसे ही अपने सुपरहिट गाने ‘ओ ओ जाने जाना’ का म्यूज़िक बजवाया, शाहरुख भी तुरंत मंच पर आ गए और सलमान के साथ उनके आइकॉनिक स्टेप्स पर थिरकने लगे।
1998 की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या का यह गाना आज भी दर्शकों के दिलों में बसा है, और दोनों सितारों का इस पर साथ डांस करना फैंस के लिए किसी तोहफ़े से कम नहीं था।
इंटरनेट पर छाया वीडियो
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। एक यूज़र ने लिखा, “दो भाई दोनों तबाही”, वहीं दूसरे ने इसे “पठान X टाइगर” का शानदार पल बताया। कई फैंस इस बात से भी खुश हुए कि शाहरुख ने इतने साल बाद भी सलमान के डांस स्टेप्स बिल्कुल परफेक्ट तरीके से याद रखे।

एक यूज़र ने लिखा, “अगर दोनों फिर साथ आए तो एक और ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर पक्की!”
शाहरुख खान और सलमान खान का वर्क फ्रंट
फिलहाल फिल्मों की बात करें तो शाहरुख खान अपनी आगामी फिल्म ‘किंग’ की तैयारी में व्यस्त हैं, जिसमें सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी भी नजर आएंगे।
दूसरी ओर, सलमान खान अपनी अगली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ पर काम कर रहे हैं। चर्चा यह भी है कि सलमान ‘किंग’ में एक विशेष कैमियो में नज़र आ सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो दर्शकों के लिए यह एक और बड़ा सरप्राइज होगा।
