शाहरुख खान और Lionel Messi की ऐतिहासिक मुलाकात: बेटे अबराम ने साथ खिंचवाई फोटो, कोलकाता में दिखा स्टार पावर; Video Viral

शाहरुख खान ने कोलकाता में फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी से मुलाकात की।
X

शाहरुख खान ने कोलकाता में फुटबॉल के महान खिलाड़ी लियोनल मेसी से मुलाकात की।

कोलकाता में एक खास और यादगार पल देखने को मिला, जब बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेसी से मुलाकात की। साल्ट लेक स्टेडियम में हुई इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Shahrukh Khan Meets Lionel Messi: कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में शनिवार को एक यादगार पल देखने को मिला, जब बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने फुटबॉल के महान खिलाड़ी लियोनल मेसी से मुलाकात की। इस खास मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर शाहरुख और मेसी दोनों के फैंस बेहद एक्साइटेड हैं।

इस मौके पर शाहरुख खान अपने छोटे बेटे अबराम के साथ पहुंचे थे। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लियोनल मेसी खुद अबराम के साथ तस्वीर क्लिक करते नजर आ रहे हैं। यह प्यारा सा पल फैंस का दिल जीत रहा है और इंटरनेट पर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।


सोशल मीडिया पर फैंस ने जाहिर की खुशी

शाहरुख खान और लियोनल मेसी को एक साथ देखकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा, “जब बॉलीवुड और फुटबॉल की रॉयल्टी एक साथ आए- एक फ्रेम में जबरदस्त स्टार पावर।”

वहीं दूसरे यूजर ने ट्वीट किया, “दुनिया के सबसे बड़े फिल्म स्टार शाहरुख खान और दुनिया के सबसे बड़े स्पोर्ट्स आइकन लियोनल मेसी की मुलाकात, इतिहास बन गया।” एक अन्य फैन ने लिखा, “लेजेंडरी मोमेंट! सिनेमा के किंग और फुटबॉल के GOAT एक साथ।”

शाहरुख खान ने पहले ही दी थी जानकारी

इससे पहले शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर मेसी से मिलने की जानकारी साझा की थी। उन्होंने लिखा था कि इस बार वह कोलकाता में अपनी नाइट राइड की योजना नहीं बना रहे हैं और पूरा दिन ‘मेसी’ के नाम रहने वाला है। उन्होंने 13 तारीख को साल्ट लेक स्टेडियम में मिलने की बात भी कही थी।

मुंबई में भी होगी सितारों से मुलाकात

लियोनल मेसी 12 से 15 दिसंबर 2025 तक भारत दौरे पर हैं। अपने ‘GOAT इंडिया टूर 2025’ के तहत वह कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई में मेसी से कई बॉलीवुड सितारे मुलाकात कर सकते हैं, जिनमें जॉन अब्राहम, करीना कपूर खान, जैकी श्रॉफ समेत अन्य नाम शामिल हैं। मेसी का मुंबई इवेंट वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story