शाहरुख खान और Lionel Messi की ऐतिहासिक मुलाकात: बेटे अबराम ने साथ खिंचवाई फोटो, कोलकाता में दिखा स्टार पावर; Video Viral

शाहरुख खान ने कोलकाता में फुटबॉल के महान खिलाड़ी लियोनल मेसी से मुलाकात की।
Shahrukh Khan Meets Lionel Messi: कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में शनिवार को एक यादगार पल देखने को मिला, जब बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने फुटबॉल के महान खिलाड़ी लियोनल मेसी से मुलाकात की। इस खास मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर शाहरुख और मेसी दोनों के फैंस बेहद एक्साइटेड हैं।
VIDEO | Kolkata: Football icon Lionel Messi to virtually unveil his 70-foot statue from Salt Lake stadium, with West Bengal Minister Sujit Bose and Bollywood actor Shah Rukh Khan present at the event.#LionelMessi #Kolkata #Football
— Press Trust of India (@PTI_News) December 13, 2025
(Full VIDEO available on PTI Videos –… pic.twitter.com/dqISIwMgl4
इस मौके पर शाहरुख खान अपने छोटे बेटे अबराम के साथ पहुंचे थे। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लियोनल मेसी खुद अबराम के साथ तस्वीर क्लिक करते नजर आ रहे हैं। यह प्यारा सा पल फैंस का दिल जीत रहा है और इंटरनेट पर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।

सोशल मीडिया पर फैंस ने जाहिर की खुशी
शाहरुख खान और लियोनल मेसी को एक साथ देखकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा, “जब बॉलीवुड और फुटबॉल की रॉयल्टी एक साथ आए- एक फ्रेम में जबरदस्त स्टार पावर।”
When Bollywood meets Football Royalty 🐐✨
— Nadhvi Irfan (@nadhvi_irfan) December 13, 2025
Shah Rukh Khan meets Lionel Messi — pure star power, one frame 🇮🇳⚽️#goattourindia #SharuhkKhan #MessiInIndia #Messi𓃵 pic.twitter.com/5rIz9TMl0i
वहीं दूसरे यूजर ने ट्वीट किया, “दुनिया के सबसे बड़े फिल्म स्टार शाहरुख खान और दुनिया के सबसे बड़े स्पोर्ट्स आइकन लियोनल मेसी की मुलाकात, इतिहास बन गया।” एक अन्य फैन ने लिखा, “लेजेंडरी मोमेंट! सिनेमा के किंग और फुटबॉल के GOAT एक साथ।”
The world’s biggest movie star Shah Rukh Khan meets the world’s biggest sports icon Lionel Messi in Kolkata. History written. ✨⚽🎬#ShahRukhKhan#LionelMessi
— Javed (Fan) (@JoySRKian_2) December 13, 2025
pic.twitter.com/wDmsoboXL2
शाहरुख खान ने पहले ही दी थी जानकारी
इससे पहले शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर मेसी से मिलने की जानकारी साझा की थी। उन्होंने लिखा था कि इस बार वह कोलकाता में अपनी नाइट राइड की योजना नहीं बना रहे हैं और पूरा दिन ‘मेसी’ के नाम रहने वाला है। उन्होंने 13 तारीख को साल्ट लेक स्टेडियम में मिलने की बात भी कही थी।
This time round not planning my Knight in Kolkata…. and hoping the day Ride is completely ‘Messi’.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 11, 2025
See you guys on the 13th at the Salt Lake Stadium.
मुंबई में भी होगी सितारों से मुलाकात
लियोनल मेसी 12 से 15 दिसंबर 2025 तक भारत दौरे पर हैं। अपने ‘GOAT इंडिया टूर 2025’ के तहत वह कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई में मेसी से कई बॉलीवुड सितारे मुलाकात कर सकते हैं, जिनमें जॉन अब्राहम, करीना कपूर खान, जैकी श्रॉफ समेत अन्य नाम शामिल हैं। मेसी का मुंबई इवेंट वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।
