'खुद भाड़े पर रह रहा हूं': शाहरुख खान से फैन ने 'मन्नत' में मांगा रूम, सोशल मीडिया पर छाया SRK का जवाब

शाहरुख खान से फैन ने मन्नत में मांगा रूम, एक्टर ने दिया मजेदार जवाब
X

शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर फैन को दिया मजेदार जवाब 

बादशाह शाहरुख खान ने अपने मज़ाकिया अंदाज़ से एक बार फिर सोशल मीडिया पर वाह-वाही लूटी है। एक ऑनलाइन सेशन के दौरान जब एक फैन ने उनसे “मन्नत में कमरा देने” की गुज़ारिश की, तो किंग खान ने बेबाक और मजाकिया जवाब दिया।

Shahrukh Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने एक बार फिर अपने प्रेजेंस ऑफ ह्यूमर से फैंस का दिल जीत लिया। हाल ही में एक फैन ने शाहरुख खान से उनके घर मन्नत में एक कमरा मांगने की गुजारिश की जिसके बाद किंग खान ने जो जवाब दिया वो सोशल मीडिया पर छा गया।

दरअसल, अपने 60वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले अभिनेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 'आस्क मी एनिथिंग' सेशल किया जिसमें उन्होंने फैंस के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने अपने जीवन, आने वाली फिल्मों और निजी किस्सों पर खुलकर बात की, और हमेशा की तरह उनके जवाबों में ह्यूमर की भरमार रही।

फैन ने मांगा ‘मन्नत’ में कमरा, शाहरुख का जवाब वायरल

सेशन के दौरान एक फैन ने शाहरुख से मज़ाकिया अंदाज़ में पूछा, “सर, आपके बर्थडे के लिए मुंबई पहुंच गया हूं, लेकिन रूम नहीं मिल रहा, मन्नत में एक रूम मिलेगा क्या?” इस पर शाहरुख ने जवाब दिया, “मन्नत में तो मेरे पास भी रूम नहीं है आजकल… भाड़े पर रह रहा हूं!”

उनका यह जवाब देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फैंस ने हंसते हुए पूछा, “सर, किराया कितना देते हैं?” तो कुछ ने मज़ाक में लिखा, “मन्नत का मकान मालिक कौन है?”

‘मन्नत’ में चल रहा रिनोवेशन, रेंट के घर में रह रहे शाहरुख

दरअसल, शाहरुख खान और उनका परिवार- पत्नी गौरी, बेटे आर्यन, बेटी सुहाना और छोटे अबराम, इस समय ‘मन्नत’ से अस्थायी रूप से बाहर रह रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनके बंगले में बड़े पैमाने पर रेनोवेशन चल रहा है, जो अगले कुछ सालों तक जारी रह सकता है। इसी वजह से खान परिवार फिलहाल बांद्रा के एक लग्ज़री अपार्टमेंट की चार मंजिलों को किराये पर लेकर रह रहा है।

शाहरुख की अगली फिल्म

शाहरुख खान जल्द ही निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के साथ अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। पहले खबरें थीं कि इस फिल्म का नाम ‘किंग’ होगा, लेकिन अभिनेता ने ऑनलाइन सेशन के दौरान साफ कहा कि फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है।

बताते चलें, शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 60वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह अपने परिवार और कुछ करीबी दोस्तों के साथ अलीबाग में जन्मदिन मनाएंगे। यह भी चर्चा है कि इसी दिन उनकी नई फिल्म का पहला लुक रिलीज़ किया जा सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story