DDLJ की यादें हुईं ताजा: शाहरुख-काजोल ने हिट गानों पर किया रोमांटिक डांस, फैंस बोले: राज-सिमरन वापस लौट आए

shahrukh-kajol-dance-ddlj-filmfare-2025
X

शाहरुख-काजोल ने अपने आइकॉनिक गानों पर रोमांटिक डांस कर मचाया धमाल।

ल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में शाहरुख खान और काजोल ने स्टेज पर अपने आइकॉनिक गानों पर रोमांटिक डांस किया। दोनों को एक साथ मंच पर देखकर DDLJ की यादें ताजा हो गई। यह डांस वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस इसपर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

अहमदाबाद के ईकेए एरेना में शनिवार, 11 अक्टूबर को 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस खास मौके परबॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों ने अपनी मौजूदगी से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस दौरान, शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी ने पूरी महफिल लूट ली।

शाहरुख खान और काजोल ने जब मंच पर अपने सुपरहिट गानों पर रोमांटिक डांस किया, तो DDLJ की यादें ताजा हो गई है। उनकी जबरदस्त केमिस्ट्री और डांस ने दर्शकों को पुरानी यादों में खो जाने पर मजबूर कर दिया। सोशल मीडिया पर इस डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं।

DDLJ फिल्म हिट गानों पर किया परफॉर्म

90 के दशक की सुपर हिट फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के आइकॉनिक गानों पर रोमांटिक डांस करके शाहरुख खान और काजोल ने एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया। इसके साथ ही उन्होंने 'कुछ कुछ होता है' फिल्म 'लड़की बड़ी अंजानी है' गाने पर भी खूब रंग जमाया। इन वीडियो में उनके प्यार और केमिस्ट्री को देखकर फैंस की पुरानी यादें ताजा हो गई। इन वीडियो को शेयर करते हुए फिल्म फेयर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा- Raj and Simran reunite at the #70thHyundaiFilmfareAwards2025WithGujaratTourism.



ऑन-स्क्रीन सबसे हिट जोड़ी

शाहरुख और काजोल बॉलीवुड की सबसे सुपर हिट जोड़ियो में से एक माने जाते हैं। शाहरुख खान और काजोल का एक साथ पहली बार बड़े पर्दे पर 'बाजीगर' फिल्म में देखा गया था, जो 1993 में रिलीज हुई थी। उसके बाद बाद 'करण अर्जुन', 'डीडीएलजे', 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम' और 'दिलवाले' में नजर आए। आखिरी बार दोनों को 'दिलवाले' फिल्म में देखा गया है, जो 2016 में आई थी। शाहरुख और काजोल की 90 के दशक में आई अधिकतर सभी फिल्में ब्लॉकबस्टर रहीं, जो लोगों के दिलों पर आज भी राज करती हैं।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story