O Romeo: विशाल भारद्वाज की फिल्म से शाहिद कपूर का इंटेस लुक जारी, जानें स्टार कास्ट और रिलीज डेट

फिल्म 'ओ रोमियो' से शाहिद कपूर का पहला लुक जारी
O Romeo release date: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर एक बार फिर पर्दे पर छाने को तैयार हैं। इस बार वह 'हैदर' और 'कमीने' डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की अपकमिंग फिल्म ‘ओ रोमियो’ से बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। फिल्म से शाहिद का पहला लुक पोस्टर जारी हो गया है जिसमें वह बेहद खौफनाक और खून से लथपथ अवतार में नजर आ रहे हैं।
फर्स्ट लुक में शाहिद का दमदार अवतार
शाहिद ने 9 जनवरी को इंस्टाग्राम पर अपरना लुक जारी किया। पोस्टर में शाहिद कपूर का चेहरा, गर्दन और हाथ खून और घावों से भरे हुए हैं। उनकी बॉडी पर टैटू नजर आ रहे हैं और वह डार्क कपड़ो में, बेल्ट, अंगूठियां, कंगन और चेन नेकलेस के साथ दिखाई दे रहे हैं।
उनका यह लुक फिल्म के डार्क साइड, इमोशनस और इंटेस किरदार का संकेत देता है। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रस्तुत कर रहे हैं।पोस्ट के साथ शाहिद ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज की तारीख का अनाउंसमेंट किया। इसका ट्रेलर 10 जनवरी को रिलीज़ होगा। वहीं 13 फरवरी, 2026 को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
शाहिद और विशाल भारद्वाज की पिछली जोड़ी
शाहिद और निर्देशक विशाल भारद्वाज पहले ‘कमीने’ (2009) और ‘हैदर’ (2014) जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके है। इन फिल्मों में शाहिद ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों और आलोचकों का दिल जीता।

शाहिद-विशाल की फिल्में आम तौर पर गहरी कहानी, जटिल किरदार और साहसी नैरेटिव के लिए जानी जाती हैं, जिससे ओ रोमियो के प्रति भी दर्शकों की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
फिल्म के बारे में और स्टार कास्ट
ओ रोमियो शेक्सपियर की रोमियो एंड जूलिएट से प्रेरित एक नई और डार्क कहानी है, जिसमें वायलेंस और प्यार में दीवानगी का मेल देखने को मिलेगा है। फिल्म प्यार, जुनून, क्रोध और विश्वासघात जैसे पहलुओं को दिखाएगी, जिसमें शाहिद का किरदार हिंसा और मानसिक तनाव से भरी दुनिया में फंसा दिखेगा।
फिल्म में तृप्ति डिमरी फीमेल लीड हैं। वहीं तमन्ना भाटिया, विक्रांत मैसी, अविनाश तिवारी, फरीदा जलाल और दिशा पाटनी भी नजर आएंगे।
