Shah Rukh Khan: 'मैं हूं ना’ से ‘देवदास’ तक... किंग खान की ये 7 सुपरहिट फिल्में बड़े पर्दे पर फिर होंगी रिलीज

Shah Rukh Khan Iconic Movies Re-Release
X

Shah Rukh Khan Iconic Movies Re-Release

Shah Rukh Khan: शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 60वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। इन मौके पर उनकी ‘मैं हूं ना’ और ‘देवदास’ सहित 7 सुपरहिट फिल्में बड़े पर्दे पर फिर से री-रिलीज की जाएंगी।

Shah Rukh Khan Iconic Movies Re-Release: बॉलिवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 60वां जन्मदिन मनाएंगे। इससे पहले किंग खान ने अपने फैंस को एक बड़ा तोहफा अनांउस किया है। किंग खान ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि शाहरुख अपने ऑइकोनिक फिल्मों के साथ बड़े पर्दे पर फिर जादू बिखेरने आ रहे हैं। इस पोस्ट के सामने आने के बाद उनके फैंस में एक्साइटमेंट बढ़ गईं है। फैंस बेसव्री से किंग खान को दोबारा पुराने अंदाज में देखने के लिए बेताव है।

शाह रुख ने शेयर किया मजेदार पोस्ट

शाहरुख खान ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा- मेरी कुछ पुरानी फ़िल्में सिनेमाघरों में वापस आ रही हैं। इन फिल्मों में जो इंसान है, वो ज्यादा नहीं बदला है - बस बाल थोड़े बदल गए हैं... और वो थोड़ा ज़्यादा खूबसूरत हो गया है। आगे लिखा- शाहरुख खान फ़िल्म महोत्सव 31 अक्टूबर से शुरू हो रहा है! भारत भर के चुनिंदा सिनेमाघरों में, पीवीआर आईनॉक्स के सहयोग से। मध्य पूर्व, उत्तरी अमेरिका, यूके, यूरोप, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में वाईआरएफ की अंतर्राष्ट्रीय रिलीज़।

31 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस फेस्टिवल में किंग खान की ऑइकोनिक फिल्में बड़े पर्दे पर एक बार फिर जादू बिखरेने को तैयार है, जिससे उनके फैंस को यादगार सिनेमाई पलों को फिर से महसूस करने का मौका मिलेगा। इस फेस्टिवल को लेकर जितने किंग खान के फैंस एक्साइटेड है, उतने ही शाहरुख खान भी एक्साइटेड हैं।

कौन-कौन सी फिल्में होंगी रिलीज

शाहरुख के 60 वें जन्मदिवस के मौके पर सिनेमाघरों में उनकी 7 सुपर हिट फिल्म री-रिलीज की जांएगी। इनमें उनकी साल 1994 में रिलीज हुई 'कभी हां कभी न', साल 1998 में मणि रत्नम की 'दिल से', साल 2002 में संजय लीला भंसाली की 'देवदास', 2004 की हिट फिल्म 'मैं हूं ना, दिपिका पादुकोण संग साल 2007 में आई 'ओम शांति ओम' और 2013 में रिलीज हुई एक्शन कॉमेडी 'चेन्नई एक्सप्रेस' फिल्म शामिल हैं। यह सभी सुपरहिट फिल्में भारत समेत मध्य पूर्व, उत्तरी अमेरिका, यूके, यूरोप, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के चुनिंदा सिनेमाघरों में दिखाई जाएंगी।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story