SRK: शाहरुख खान से 'जुबां केसरी' बोलने की जिद करने लगी दुल्हन, एक्टर ने दिया मजेदार जवाब, Video Viral

दिल्ली की एक हाइ प्रोफाइल शादी से शाहरुख खान का वीडियो वायरल
Shahrukh Khan Video: हाल ही में दिल्ली में एक हाई-प्रोफाइल शादी को अटेंड करने शाहरुख खान पहुंचे, जहां उन्होंने स्पेशल परफॉर्मेंस भी दी। लेकिन इस दौरान का एक अजीबो-गरीब पल सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। शादी में दुल्हन खुद शाहरुख को एक पान मसाला एड की टैगलाइन- “बोलो जुबान केसरी” कहने के लिए जिद करने लगी। इससे एक्टर थोड़े असहज हो गए। बाद में खुद किंग खान ने ऐसा मजेदार जवाब दिया जो अब इंटरनेट पर छा गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
शाहरुख का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शाहरुख खान स्टेज पर गेस्ट्स के साथ बातचीत करते दिखते हैं। तभी दुल्हन उनसे कहती है- ‘बोलो जुबान केसरी’ बोलो। इस पर शाहरुख मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं- “एक बार बिजनेस वालों के साथ बिजनेस करलो, जान नहीं छोड़ते फिर...ये गुटखा वाले भी न यार..।”
Forget about dancing, they were teasing Srk with Vimal and Jubaa kesari 😭
— Tyler Burbun (@BurbunPitt) December 3, 2025
Gante ka Badshah of Bollywood https://t.co/9fXOISg0AK pic.twitter.com/OmOXlzJfps
जब दुल्हन बार-बार जिद करती रहीं, तो शाहरुख ने उसकी ओर देखते हुए कहा- “हर बार जब कहता हूं तब पैसे लेता हूं...पापा को कह देना।” लेकिन जब वह फिर भी नहीं मानीं, तब अभिनेता ने साफ़ मना करते हुए कहा- “मैं यहां जुबां केसरी थोड़ी न करूंगा... ये चीज़ें बैन हो चुकी हैं, गलत बातें मत करो...मुझे भी बैन करवाओगी.. मेरी फैन हो या विमल की?”
इंटरनेट पर किसी ने की तारीफ तो किसी ने जताई नाराजगी
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने गेस्ट के व्यवहार की आलोचना की और कहा कि यह स्थिति शाहरुख के लिए अपमानजनक थी। एक यूज़र ने लिखा- “शाहरुख केवल परफॉर्म करने गए थे… इस लड़की ने उनका मज़ाक उड़ाया। वो बहुत शर्मिंदा लग रहे हैं।”
That's under the belt treatment. Must be a lesson for the so-called celebs.
— Vaibhav Chaubey (@chaubey0) December 3, 2025
एक अन्य ने कहा- “शाहरुख के लिए शर्मिंदगी है।” कुछ लोगों ने शाहरुख के पिछले विज्ञापन फैसलों पर भी सवाल उठाए।
Generational respect lost because of his greed. Such a shame.
— Mr. Least (@GaramSamosa3) December 3, 2025
शाहरुख खान की अगली फिल्म
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान जल्द ही 'किंग' फिल्म में नज़र आने वाले हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक पिछले महीने उनके जन्मदिन पर रिलीज़ किया गया था। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही यह एक्शन-एंटरटेनर 2026 में रिलीज़ होगी।
फिल्म में शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, अरशद वारसी, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन और जयदीप अहलावत जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं।
