'मैं फिल्मी परिवार से': शाहरुख खान ने आमिर-सलमान को कहा अपनी फैमिली, स्टेज पर एकसाथ नजर आए तीनों खान

रियाध में आयोजित एक इवेंट में शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान एक साथ मंच पर नजर आए।
Shahrukh Khan Video: बॉलीवुड के तीन दिग्गज सितारे- शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान, हाल ही में सऊदी अरब के रियाध में आयोजित जॉय फोरम इवेंट में एक साथ नजर आए। यह पल तब और भी खास बन गया जब तीनों सुपरस्टार्स ने एक मंच पर बैठकर फिल्म इंडस्ट्री, अपने करियर और एक-दूसरे के सफर को लेकर खुलकर बातचीत की।
'मैं भी फिल्मी परिवार से हूं': शाहरुख खान ने जीता दिल
इवेंट के दौरान जब सलमान खान ने शाहरुखा की तारीफ करते हुए कहा, “आमिर और मैं तो फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं, लेकिन शाहरुख़ एक आउटसाइडर हैं, जो दिल्ली से आए और उन्होंने मेहनत से ये मुकाम हासिल किया,” तब शाहरुख़ ने तुरंत मुस्कुराते हुए टोकते हुए कहा-
“माफ करना सलमान, लेकिन मैं भी एक फिल्मी परिवार से आता हूं। सलमान का परिवार मेरा परिवार है, आमिर का परिवार भी मेरा परिवार है। इसलिए मैं स्टार हूं।”
इस पर आमिर ने हंसते हुए कहा, “अब समझ गए ना कि शाहरुख क्यों स्टार हैं?” तीनों स्टार्स की इस हल्की-फुल्की और दिल छूने वाली बातचीत पर मंच और दर्शकों के बीच ज़ोरदार तालियां गूंज उठीं।
स्टाइल में छाए तीनों सुपरस्टार
जहां सलमान ने नीले कोट और काले शर्ट-पैंट में अपने स्टाइल का जलवा दिखाया, वहीं शाहरुख़ और आमिर दोनों ब्लैक आउटफिट्स में ट्विन करते नजर आए। मंच पर एक साथ उनकी मौजूदगी ने फैन्स के लिए एक यादगार पल बना दिया।
✨ When legends unite, history is created! ✨
— Team Shah Rukh Khan Fan Club (@teamsrkfc) October 17, 2025
Turki Alalshikh with the Kings of Bollywood – Salman Khan, Shah Rukh Khan & Aamir Khan. 🇸🇦🤝🇮🇳
Something massive is on the way… the world isn’t ready for this surprise! 🔥👑#ShahRukhKhan #SRK #SalmanKhan #TeamShahRukhKhan pic.twitter.com/Fufqyh5Qlg
क्या साथ में फिल्म करेंगे तीनों ख़ान?
अब तक सलमान और शाहरुख ‘करण अर्जुन’ और ‘कुछ कुछ होता है’ जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं, जबकि सलमान और आमिर ने ‘अंदाज़ अपना अपना’ में कॉमिक जोड़ी बनाई थी। हालांकि, आमिर और शाहरुख़ ने अभी तक किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया है।
इस इवेंट के दौरान यह भी सामने आया कि तीनों सितारे एक साथ फिल्म करने के लिए तैयार हैं- बस एक मजबूत और दमदार स्क्रिप्ट का इंतजार है। दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में तीनों ने आर्यन ख़ान की डेब्यू डायरेक्शन 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में कैमियो भी किया था।
