Filmfare Awards 2025: फिल्मफेयर के मंच पर किंग खान ने लगाया अक्षय को गले, फैंस बोले– 'ये नज़ारा याद रहेगा'

फिल्मफेयर अवॉर्ड 2025 में शाहरुख और अक्षय ने एक-दूसरे को लगाया गले, वीडियो वायरल।
Filmfare Awards 2025: 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 का मंच उस समय तालियों से गूंज उठा, जब बॉलीवुड के दो सबसे बड़े सितारे शाहरुख खान और अक्षय कुमार ने एक-दूसरे को गले लगाया। यह पल न सिर्फ इमोशनल था बल्कि पूरे बॉलीवुड के लिए एक यादगार मोमेंट बन गया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है।
दरअसल शनिवार रात अहमदाबाद में आयोजित 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में शाहरुख खान शो के होस्ट के रूप में मंच पर मौजूद थे। इसी दौरान अक्षय कुमार ने स्टेज पर एंट्री ली और दोनों के बीच हुआ एक ऐसा पल, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया।
जैसे ही अक्षय ने शाहरुख के पास जाकर उन्हें गले लगाया, पूरा हॉल तालियों और सीटियों से गूंज उठा। पास में खड़े करण जौहर भी इस पल को देखकर मुस्कुराते रह गए। दोनों कलाकारों की गले लगाते हुए तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
'Broken' by fandom fights
— 𝙉𝙚𝙚𝙡 (@WittyKumar) October 11, 2025
'Healed' by one HUG ♥️ pic.twitter.com/7ate3ZffFG
फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन
फैंस इस रीयूनियन को देखकर बेहद खुश हैं। एक यूज़र ने लिखा, “इतने सालों बाद अक्षय और शाहरुख को एक साथ देखकर दिल खुश हो गया।”
दूसरे ने कहा, “ये दोनों एक फिल्म में साथ दिख जाएं, तो बॉक्स ऑफिस हिल जाएगा।”
वहीं, एक फैन ने लिखा – “किंग और खिलाड़ी एक साथ... अब यही असली बॉलीवुड मोमेंट है!”
सोशल मीडिया पर यह वीडियो लाखों व्यूज़ के साथ ट्रेंड कर रहा है, और कई फैन्स इसे “बॉलीवुड यूनिटी मोमेंट” कह रहे हैं।
Watching SRK and Akshay Kumar together after such a long time.. 🤩🤩
— SUMIT (@5UM1T_DBZ) October 11, 2025
Wholesome video 😍😍🥰🥰#FilmfareAwards2025pic.twitter.com/d8NTSlMUfs https://t.co/RnNFCZbsmt
शाहरुख और अक्षय का रिश्ता
शाहरुख खान और अक्षय कुमार ने साथ में बहुत कम फिल्मों में काम किया है। दोनों पहली बार “दिल तो पागल है” (1997) में साथ नजर आए थे, जहां शाहरुख मुख्य भूमिका में थे और अक्षय का कैमियो रोल था। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे की फिल्मों “ओम शांति ओम” और “हे बेबी” में स्पेशल अपीयरेंस दी थी।
वर्क फ्रंट पर दोनों सितारे व्यस्त
वर्तमान में शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म “किंग” की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी। यह फिल्म सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही है और 2025 के अंत तक रिलीज़ हो सकती है।
वहीं, अक्षय कुमार प्रियदर्शन की फिल्म “हैवान” में सैफ अली खान के साथ काम कर रहे हैं। इसके अलावा, अक्षय की हॉरर-कॉमेडी “भूत बंगला” भी रिलीज़ के लिए तैयार है।
फिल्मफेयर 2025 का यादगार पल
70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की इस शाम ने कई शानदार परफॉर्मेंस और पलों को जन्म दिया, लेकिन शाहरुख और अक्षय का यह आलिंगन हर दिल में बस गया। इंटरनेट यूजर्स के मुताबिक, “यह सिर्फ दो स्टार्स का गले मिलना नहीं था, बल्कि बॉलीवुड की असली एकजुटता की झलक थी।"
– काजल सोम
