60 साल के हुए शाहरुख खान: 'मन्नत' के बाहर दिखा जश्न का माहौल, बस एक झलक पाने के लिए फैंस दिखे बेताब

Shah Rukh Khan 60th Birthday
X

Shah Rukh Khan 60th Birthday

सुपरस्टार शाहरुख खान आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। हर साल की तरह इस बार भी ‘मन्नत’ के बाहर हजारों फैन्स जुटे, लेकिन किंग खान की झलक न मिलने से फैन्स थोड़े मायूस नजर आए।

Shah Rukh Khan 60th Birthday: सुपरस्टार शाहरुख खान आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। यह दिन एक्टर के फैंस और चाहने वालों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता। हर साल की तरह इस बार भी किंग खान को विश करने के लिए ‘मन्नत’ के बाहर हजारों फैन्स का हुजूम उमड़ पड़ा। पोस्टर, बैनर और प्यार से भरे मैसेज के साथ उनके चाहने वाले अपने सितारे की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखें। लेकिन इस बार फैंस को मायूसी के साथ लौटना पड़ा।

एक झलक की चाहत में 'मन्नत' के बाहर जुटे हजारों फैंस

दरअसल, इस साल किंग खान अपने घर मन्नत की बालकनी में आकर फैन्स का अभिवादन करने नहीं पहुंचे हैं। क्योंकि बांद्रा स्थित बंगले 'मन्नत' में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। जिसके चलते शाहरुख खान ने अपना जन्मदिन अलीबाग में अपने फार्महाउस पर सेलिब्रेट किया है। लेकिन उनके चाहने वाले फिर भी मन्नत के बाहर अपने फेवरेट हीरो का जन्मदिन मनाने के पहुंच गए।

भीड़ और ट्रैफिक की बढ़ती समस्या को ध्यान में रखते हुए इस बार मुंबई पुलिस ने कड़ा कदम उठाया। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने किसी भी फैन को ‘मन्नत’ के गेट के पास रुकने की अनुमति नहीं दी। जैसे ही लोग वहां इकट्ठा होने लगे, पुलिस ने तुरंत उन्हें आगे बढ़ा दिया ताकि हालात काबू में रहें। इसके बावजूद, तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि अपने पसंदीदा सितारे शाहरुख खान का जन्मदिन मनाने के लिए फैंस किस जुनून के साथ सड़कों पर उतर आए थे।


दिल्ली का साधारण लड़का आज है करोड़ो दिलों का बादशाह

शाहरुख खान का जन्म दिल्ली में हुआ, जहां उन्होंने शुरुआती पढ़ाई की। किंग खान ने साल 1989 में टीवी सीरियल फौजी से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। जिसमें उन्होंने अभिमन्यु राय का किरदार निभाया। इस भूमिका से उन्होंने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली, और फिर लोग उन्हें जानने के लिए बेवात होने लगे।

यहीं से शाहरुख खान की किंग खान बनने की शुरुआत हुई। फौजी के बाद उन्होंने सर्कस और कुछ अन्य टीवी शोज में काम किया, और फिर फिल्मों की दुनिया में कदम रखा। 1992 में दीवाना के साथ उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसने उन्हें हिंदी सिनेमा से परिचित कराया और उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड भी दिलाया।

इसके बाद, 1995 में आई दिलवाले दुल्हनिया फिल्म उनके करियर का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुई। राज के किरदार में शाहरुख ने प्यार की नई परिभाषा गढ़ दी और पूरी जनरेशन के लिए किंग ऑफ रोमांस बन गए। इसके बाद उन्होंने कभी खुशी कभी ग़म, स्वदेस, देवदास, और माय नेम इज़ खान जैसी कई यादगार फिल्मों से दर्शकों का दिल जीत लिया। हर फिल्म ने उन्हें लोगों के और करीब ला दिया। आज, 60 साल की उम्र में भी शाहरुख खान न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं, बल्कि करोड़ों दिलों पर भी। अब फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि वह अपनी अगली फिल्म King में क्या नया लेकर आएंगे।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story