Selena Gomez करने जा रहीं शादी: सितंबर 2025 में Benny Blanco की बनेंगी दुल्हन, जानें डीटेल्स

सेलेना गोमेज ने 2024 में बॉयफ्रेंड बेनी ब्लैंको से सगाई की थी।
X

पॉप सिंगर सेलेना गोमेज़ अपने मंगेतर बेनी ब्लैंको संग शादी रचाने जा रही हैं।

पॉप सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज़ अपने मंगेतर बेनी ब्लैंको के साथ सितंबर 2025 में शादी करने जा रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दो दिवसीय समारोह कैलिफोर्निया के मोंटेसिटो में आयोजित होगा, जिसमें करीबी दोस्त और परिवार शामिल होंगे।

Selena Gomez Wedding: हॉलीवुड की पॉप सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज जल्द ही शादी रचाने वाली हैं। मंगेतर बेनी ब्लैंको के साथ सेलेना 2024 में अपना रिश्ता ऑफिशियल करने के बाद अब ये कपल शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेलेना और बेनी सितंबर 2025 में कैलिफोर्निया के मोंटेसिटो में ग्रैंड और प्राइवेट सेरेमनी में शादी करेगा। शादी का आयोजन दो दिन तक चलेगा, जिसमें सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार शामिल होंगे।

दो दिन का वेडिंग फंक्शन
ब्रिटिश न्यूज़ पोर्टल डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, यह शादी वीकेंड पर रखी गई है और मेहमानों को रात भर रुकने के लिए आमंत्रित किया गया है। दो दिवसीय शादी समारोह के लिए मेहमानों को ओवरनाइट बैग्स साथ लाने को कहा गया है।

टेलर स्विफ्ट जैसे चर्चित मेहमान हो सकते हैं शामिल
हालांकि मेहमानों की आधिकारिक सूची सामने नहीं आई है, लेकिन संभावना है कि सेलेना की करीबी दोस्त टेलर स्विफ्ट और उनके बॉयफ्रेंड ट्रैविस केल्स इस खास मौके पर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा, 'ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग' के उनके को-स्टार्स और बेनी ब्लैंको के म्यूज़िक इंडस्ट्री से जुड़े साथी भी शामिल होने सकते हैं।

दिसंबर 2024 में हुई थी सगाई
सेलेना गोमेज़ और बेनी ब्लैंको ने दिसंबर 2024 में सगाई की थी। वे करीब छह महीने से डेटिंग कर रहे थे। दोनों ने अपनी सगाई का अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों के साथ किया था, जिसमें सेलेना खूबसूरत अंगूठी दिखाती नजर आई थीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story