सतीश शाह की प्रेयर मीट में भावुक पल: पत्नी मधु ने सोनू निगम संग गाया पति का पसंदीदा गाना, देखें वीडियो

पत्नी मधु ने सोनू निगम संग गाया पति का पसंदीदा गाना, देखें वीडियो
X

मुंबई में सतीश शाह की प्रेयर मीट में पत्नी मधु शाह ने सोनू निगम संग गाया ‘तेरे मेरे सपने’ गाना, वीडियो में कैद हुआ भावुक पल।

मुंबई में आयोजित सतीश शाह की प्रेयर मीट में उनकी पत्नी मधु शाह ने सोनू निगम के साथ उनका पसंदीदा गाना गाकर सभी को भावुक कर दिया। देखें सोशल मीडिया पर वायरल इसका वीडियो।

Satish Shah Prayer Meet: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सतीश शाह को सोमवार 27 अक्टूबर को मुंबई के जुहू स्थित जलाराम हॉल में आयोजित प्रेयर मीट में भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।

74 वर्षीय सतीश शाह का 25 अक्टूबर को किडनी फेलियर के कारण निधन हो गया था। इस मौके पर फिल्म और टीवी जगत की कई मशहूर हस्तियां उन्हें याद करने पहुंची।

पत्नी मधु शाह ने सोनू निगम संग गाया ‘तेरे मेरे सपने’

प्रेयर मीट का सबसे भावुक पल तब आया जब सतीश शाह की पत्नी मधु शाह, जो अल्ज़ाइमर से जूझ रही हैं, ने मशहूर गायक सोनू निगम के साथ अपने पति का पसंदीदा गाना ‘तेरे मेरे सपने अब एक रंग हैं’ गाया।

सोनू निगम ने जब गाना शुरू किया, तो मधु ने धीरे-धीरे उनके साथ सुर मिलाया। इस पल ने हॉल में मौजूद सभी लोगों को भावनाओं से भर दिया। हर किसी की आंखें नम हो गईं।

वीडियो ने सोशल मीडिया पर जीता दिल

‘सरभाई वर्सेस सरभाई’ के निर्माता जेडी मजेठिया ने इस खास पल का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया।

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “सतीश शाह की जिंदगी का जश्न मनाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि थी। भजनों की जगह उनके पसंदीदा गाने गाए गए। मधु भाभी का ये पल हमेशा याद रहेगा।”

वीडियो में सोनू निगम और मधु शाह का यह इमोशनल डुएट देखने वालों के दिल को छू गया। कुछ ही घंटों में यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

पत्नी की देखभाल के लिए कराई थी किडनी ट्रांसप्लांट

सतीश शाह के करीबी दोस्त सचिन पिलगांवकर ने बताया कि सतीश ने अपनी पत्नी की देखभाल के लिए किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था। वे मधु के लिए हमेशा एक सहारा बने रहे।

सतीश शाह आखिरी बार सुनील ग्रोवर की वेब सीरीज़ ‘United Kacche’ में दिखाई दिए थे, जिसमें उन्होंने ‘जोगू चिमनलाल पाटे’ का किरदार निभाया था।

फैंस और साथियों ने दी श्रद्धांजलि

फैंस और इंडस्ट्री के दोस्तों ने सतीश शाह को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने लिखा, “उन्होंने हंसी दी थी, लेकिन अब उनकी यादें रुला रही हैं।”

– काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story