Satish Shah Funeral: सतीश शाह को अंतिम विदाई देने पहुंचे जैकी श्रॉफ, रुपाली गांगुली समेत कई सितारे, देखें इमोशनल पल

Satish Shah Funeral
Satish Shah Funeral: बॉलीवुड के उम्दा अभिनेता सतीश शाह का 74 वर्ष की उम्र में शनिवार दोपहर को निधन हो गया। वह लंबे वक्त से किडनी संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे। आज रविवार को सुबह उनका पार्थिव शरीर हिंदुजा अस्पताल से उनके घर ले जाया गया और दिवंगत का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले (वेस्ट) स्थित पवन हंस श्मशान भूमि में हुआ। ऐसे में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई सितारे सतीश शाह को आखिरी विदाई देने के लिए पहुंचे।
इस दौरान, टीवी शो साराभाई वर्सेस साराभाई में उनके ऑनस्क्रीन बेटे रोसेश का किरदार निभाने वाले राजेश कुमार और अशोक पंडित ने उन्हें कंधा दिया।
VIDEO | Mumbai: Mortal remains of veteran actor Satish Shah are being brought for the last rites, scheduled to begin at 12 noon at Pawan Hans, Vile Parle (West).
— Press Trust of India (@PTI_News) October 26, 2025
The actor, known for his iconic roles in films and television, passed away yesterday at the age of 74.#SatishShah… pic.twitter.com/qhSyt7tX1t
रुपाली गांगुली के झलके आंसू
अभिनेता सतीश शाह के अंतिम संस्कार में टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली भी शामिल हुई। इस दौरान वह काफी इमोशल दिख रही थी।
टीकू तलसानिया आए इमोशनल नजर
सतीश शाह के निधन पर उनके दोस्त और अभिनेता टीकू तलसानिया बेहद भावुक नजर आए। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए वे शमशान घाट पहुंचे।
जैकी श्रॉफ, फराह खान, समेत कई सेलेब्स अंतिम दर्शन करने पहुंचे
सतीश शाह के अंतिम दर्शन करने के लिए एक्टर नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, फराह खान,अभिनेत्री पूनम ढिल्लों, सुप्रिया पाठक, पंकज कपूर, जमनादास मजीठिया समेत कई सेलेब्स पहुंचे।साथ ही, सभी ने हाथ जोड़कर एक साथ उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
