Sarzameen Trailer: इब्राहिम अली खान और पृथ्वीराज सुकुमारन भिड़े आमने-सामने, काजोल का दिखा अलग रूप

'सरज़मीन' का ट्रेलर रिलीज़
Sarzameen Trailer: धर्मा प्रोडक्शंस की देशभक्ति से जुड़ी फिल्म 'सरजमीन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें इब्राहिम अली खान, काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म एक ऐसे परिवार की कहानी है, जहां देशभक्ति और पारिवारिक रिश्तों के बीच गहरी टकराव पैदा हो जाती है। फिल्म का निर्देशन कायोज ईरानी ने किया है जो 25 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
ट्रेलर में क्या है खास?
ट्रेलर की शुरुआत डायलॉग से होती है: "कुछ ज़ख्म इतने गहरे होते हैं कि जब तक उसका आखिरी निशान मिटता नहीं, दर्द खत्म नहीं होता।" पृथ्वीराज सुकुमारन एक सख्त और ईमानदार आर्मी अफसर के किरदार में हैं, जो काजोल के सामने अपने बेटे पर शर्मिंदा होने की बात कबूल करते हैं। वहीं इब्राहिम अली खान का किरदार पिता के आदर्शों से उलट एक ऐसा युवक बन जाता है, जो देशविरोधी गतिविधियों में शामिल हो जाता है।
पृथ्वीराज का डायलॉग "राष्ट्र पहले आता है, अगर जरूरत पड़ी तो मैं अपने बेटे के खिलाफ भी जाऊंगा" ट्रेलर का सबसे दमदार हिस्सा है। काजोल मां के किरदार में इस संघर्ष के बीच खड़ी हैं। काजोल के इमोशनल परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हो रही है। वहीं कई फैंस इब्राहिम नए रूप को सराह रहे हैं।
ये इब्राहिम अली खान की दूसरी फिल्म है। इससे पहले उन्होंने इस साल फिल्म 'नादानियां' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
